Muzaffarnagar Road Accident: मुजफ्फरनगर में खाई में गिरी इनोवा कार, 4 दोस्तों की मौत

Muzaffarnagar Road Accident: मुजफ्फरनगर में खाई में गिरी इनोवा कार, 4 दोस्तों की मौत

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को उस समय चीख़ पुकार मच गई जब एक तेज़ रफ़्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई।जिसमें कार सवार पांच दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस में तुरंत सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चार घायल दोस्तों की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। तो वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

दरसअल छपार थाना क्षेत्र स्थित पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज तेज रफ्तार एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी जिसमें गुजरात के गांधीनगर निवासी पांच दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान चार दोस्त अमित, भरत, कर्ण और विपुल की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं जिगर नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार अस्पताल में जारी है बताया जा रहा है कि कार सवार सभी युवक गुजरात से केदारनाथ दर्शन को जा रहे थे।

सभी मृतक गुजरात के रहने वाले है

हादसे जानकारी देते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि अभी छपार थाने में एक खटीमा पानीपत मार्ग पर एक इनोवा ओवर स्पीड से चल रही थी। वह फ्लाईओवर से नीचे आ गई है और उसमें पांच लोग सवार थे जिसमें नीचे के किसी लोगों को चोट नहीं लगी है। लेकिन जो उसमें सवार थे इनोवा में उसमें से बताया जाता है कि चार लोगों कीमौत हो गई है और यह जिला अस्पताल आ चुके हैं उसमें एक आदमी गंभीर रूप से घायल है उसका इलाज चल रहा है और इसमें फर्दर जांच की जा रही है। यह बताया जाता है कि गुजरात के रहने वाले हैं और अभी इसमें और जानकारी ली जा रही है।

Leave a comment