
Bhadohi: यूपी के भदोही से बीजेपी सांसद विनोद ने 14नवंबर की रात बिंद के मिर्जापुर स्थित कार्यालय पर आयोजित मटन पार्टी में माहौल अचानक बदल गया। लगभग 250लोग आसपास के गांवों से इस भोज में शामिल हुए थे, और लोग पंगत में बैठकर बकरे की बोटी का आनंद ले रहे थे। सब कुछ सामान्य था, जब एक युवक को बोटी की जगह सिर्फ ग्रेवी परोस दी गई, जिससे वह भड़क गया।
बता दें कि,बीजेपी सांसद के ड्राइवर के भाई ने युवक को बोटी के बजाय सिर्फ तरी (ग्रेवी) दी, जिससे युवक नाराज हो गया। आरोप है कि उसने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए विरोध जताया, और जब परोसने वाले ने इसका विरोध किया, तो युवक ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई और स्थिति हिंसक हो गई।
पार्टी में मच गई भगदड़, कुछ लोग घायल
मारपीट के दौरान पार्टी स्थल पर भगदड़ मच गई। दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चले, जिससे बाकी लोग डर के मारे वहां से भागने लगे। कई लोग बोटी और रोटी लेकर अपने घरों की ओर रवाना हो गए, जबकि कुछ लोग घायल भी हो गए। पूरा कार्यक्रम हंगामे और गाली-गलौज से भर गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
बीजेपी कार्यालय के प्रभारी ने दी सफाई
बीजेपी सांसद के कार्यालय के प्रभारी उमाशंकर बिंद ने इस घटना पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि यह विवाद शराब के नशे में पड़ोसी गांव के कुछ लोगों के आपसी झगड़े से हुआ। उन्होंने बताया कि भोज में करीब ढाई सौ लोग शामिल हुए थे, और कार्यक्रम के बाद सब शांति से अपने-अपने घर लौट गए।
Leave a comment