'27 में आएंगे अखिलेश 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे विशेष', सपा समर्थकों ने पोस्टर लगाकर किया दावा

'27 में आएंगे अखिलेश 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे विशेष', सपा समर्थकों ने पोस्टर लगाकर किया दावा

Samajwadi Party Poster: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगा ए‍क पोस्‍टर खूब सुर्खियां बटौर रहा है। पोस्‍टर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की फोटो लगाई गई है। पोस्‍टर में साफ देखा जा सकता है कि इस बार के महाकुंभ में स्नान करते हुए अखिलेश यादव की फोटो लगाई गई है। इसी के साथ पार्टी के तरफ से ये दावा भी किया जा रहा कि साल 2027 में सपा फिर से सत्ता में वापसी करेगी।

सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

गौरतलब है कि 05 फरवरी को अयोध्या के म‍िल्‍कीपुर का उपचुनाव संपन्‍न हुआ है। जिसके नतीजे कल यानी 08 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। म‍िल्‍कीपुर के उपचुनाव संपन्‍न होने के बाद ही सपा कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है '27 में आएंगे अखिलेश, 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे विशेष।' 

बताया जा रहा है कि म‍िल्‍कीपुर के उपचुनाव में धांधली को लेकर चुनाव आयोग भी सपा प्रमुख के निशाने पर है। वहीं, ये पोस्‍टर भी चुनाव आयोग के ख‍िलाफ गुस्सा द‍िखाते हुए लगाया गया है।

महाकुंभ में मची भगदड़ पर खड़े हुए सवाल

बता दें, 13 जनवरी के प्रयागराज में शुरु हुए महाकुंभ को लेकर आए-दिन पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस हो रही है। महाकुंभ में मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर मची भगदड़ को लेकर सपा लगातार योगी सरकार पर हमला बोल रही है। ऐसे में सपा कार्यालय के बाहर लगा ये पोस्टर एक नया विवाद खड़ा कर सकता है।

गौरतलब है कि बजट सत्र के पहले दिन से ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार महाकुंभ के मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रहे है। सपा अध्यक्ष ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि महाकुंभ में मची भगदड़ में मारे गए लोगों के सही आंकड़े बताए नहीं जा रहे है। इसके अलावा सपा अध्यक्ष ने महाकुंभ की प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर भी सवाल उठाए हैं। 

Leave a comment