
Firozpur Road Accident:उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हो गया। जहां एक बस डंपर से टकरा गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
जानकारी के अनुसार लखनऊ के मोहद्दीनपुर निवासी संदीप अपने चार वर्षीय बेटे सिद्धार्थ का मुंडन कराने मथुरा गए थे। उनके साथ परिवार और रिश्तेदारों सहित बस में करीब 20 लोग सवार थे। लौटते वक्त यह दर्दनाक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद में बस ड्राइवर को नींद आ गई, जिससे बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। जिसकी वजह से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव कार्य में जुट गई।
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंचे SP ग्रामीण फिरोजाबाद अखिलेश भदौरिया ने बताया, "हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। अन्य घायलों को अस्पताल भेजा गया। बस मथुरा से लखनऊ जा रही थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़ी गाड़ी से बस टकरा गई। हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ।
Leave a comment