Milkipur By Election Result: मिल्कीपुर सीट पर भाजपा के चंद्रभानु पासवान की बड़ी जीत, जानें उनका राजनीतिक सफर

Milkipur By Election Result: मिल्कीपुर सीट पर भाजपा के चंद्रभानु पासवान की बड़ी जीत, जानें उनका राजनीतिक सफर

Chandrabhanu Paswan Won Milkipur Seat: मिल्कीपुर का चुनाव रिजल्ट साफ हो चुका है। मिल्कीपुर सीट का ताज अब भाजपा के चंद्रभानु पासवान के सिर सज चुका है। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी के चंद्रभानु पासवान में 60,936वोटों के साथ जीत चुके हैं।

केशव प्रसाद ने चंद्रभानु पासवान को दी बधाई

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को मिल्कीपुर सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर बधाई दी है। केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि भाजपा के आने के बद अब सपा की गुंडागर्दी नहीं चलेगी।

BJP ने लगाया नए चेहरे पर दांव

मिल्कीपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा की तरफ से करीब एक दर्जन उम्मीदवारों ने अपना नाम आगे किया था। लेकिन इस बार भाजपा ने एक नए युवा चेहरे को मौका दिया और चंद्रभानु पासवान पर दांव लगाया। तो वहीं, सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मौका दिया।

कौन हैं BJP प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान? 

बता दें, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान वर्तमान में पार्टी की जिला कार्यसमिति के सदस्य हैं। इसी के साथ चंद्रभानु 2024के लोकसभा चुनाव में अनुसूचित जाति संपर्क प्रमुख भी रहे। इसके अलावा चंद्रभानु कपड़े और पेपर के कारोबारी हैं। उनका ये कारोबार गुजरात के अहमदाबाद और सूरत तक फैला हुआ है।

चंद्रभानु पासवान की पत्नी कंचन पासवान भी राजनीति के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। चंद्रभानु की पत्नी को साल 2021 के चुनाव में रुदौली चतुर्थ सीट से 11,382 वोट मिले थे। जिसके बाद उन्हें जिला पंचायत सदस्य बनाया गया था।

Leave a comment