Two Youth Offered Gangajal In Taj Mahal: आगरा में दो हिंदू युवकों ने ताज महल के अंदर गंगा जल चढ़ाया। ये दावा दोनों युवकों ने किया है। शनिवार सुबह दोनों युवक बोतलों में पानी लेकर ताज महल में दाखिल हुए। युवकों ने अंदर जाकर पानी चढ़ाने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। CISF ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों युवक हिंदू महासभा से जुड़े बताए जा रहे हैं।उनकी पहचान मथुरा के विनेश और श्याम के रूप में हुई है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि ताज महल के अंदर गंगाजल चढ़ाया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि जांच की जायेगी।
वायरल वीडियो में दोनों युवक ताज महल के मुख्य मकबरे पर पहुंचते हैं। जिस युवक के हाथ में पानी की बोतल है वह उसे मुख्य मकबरे के अंदर कब्र पर चढ़ाता है। कब्र पर पानी डालने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। युवक कब्र पर डाले जा रहे पानी को गंगाजल बता रहे हैं। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।
युवक ने गंगा जल चढ़ाने का किया दावा
हिंदू युवकों ने ताज महल को तेजोमहालय मानकर मुख्य मकबरे के तहखाने के दरवाजे पर गंगा जल चढ़ाने का दावा किया है। दोनों युवकों को पानी की बोतलों के साथ पकड़ा गया है। एक युवक पानी की बोतल लेकर ताज महल के मुख्य मकबरे पर पहुंचा और बोतल को तहखाने के दरवाजे पर उड़ेल दिया। CISFजवानों ने युवक को देख लिया और उसे बोतल के साथ पकड़ लिया। घटना के कुछ देर बाद ही वीडियो वायरल हो गया। CISFद्वारा पकड़े गए युवक मथुरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
मथुरा से कांवर लेकर पहुंचे थे आगरा
इनके नाम विनेश और श्याम बताये गये हैं। वे हिंदू महासभा से जुड़े बताए जा रहे हैं। ये दोनों सुबह मथुरा से कांवड लेकर आगरा के ताज महल पहुंचे। हिंदू संगठन के पदाधिकारी सावन माह में ताजमहल पर कांवड़ और जल चढ़ाने जा रहे हैं। हाल ही में महिला कांवड़ लेकर ताज महल के पश्चिमी गेट पर पहुंची थी। सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया था।अखिल भारत हिंदू महासभा दावा कर रही है कि दोनों युवकों ने अंदर गंगाजल चढ़ाया। महासभा का दावा है कि तेजोमहालय शिव मंदिर पर गंगा जल चढ़ाया गया है।
Leave a comment