Bijnor Road Accident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां ओवरटेकिंग के दौरान एक कार और टेंपो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, ऑटो में सवार सभी लोग झारखंड में शादी करके वापस लौट रहे थे। तभी एक क्रेटा कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में एक ऑटो चालक की मौत हो गई। साथ ही एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालो में खुर्शीद (65), उसका बेटा विशाल (25), पुत्रवधू खुशी (22), मुमताज (45), रूबी (32) और बुशरा (10) शामिल हैं। ये सभी लोग मुरादाबाद में ट्रेन से उतरकर ऑटो बुक की और उसे से अपने गांव जा रहे थे।
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अभिषेक झा ने कहा कि सुबह-सुबह सूचना मिली कि एक ऑटो और कार में टक्कर हो गई है। कार ने ऑटो को टक्कर मार दी और ऑटो में 7 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो गई। ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। कार चालक का भी इलाज चल रहा है।
Leave a comment