"मुझे दिक्कत नहीं होती, मैं हर मौसम में...",चीनी सैनिकों से रूबरू हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

Kiren Rijiju Interacted With Chinese Army: भारत-चीन समझौते के बाद लगातार एलएसी यानी एक्युअल लाइन ऑफ कंट्रोल से सुखद तस्वीरें आ रही है। अब केंद्रीय संसदीय मंत्री की तस्वीर एलएसी से आई है। जिसमें वो चीनी सैनिकों से बातचीत करते दिख रहे हैं। चीनी सैनिकों से केंद्रीय मंत्री ने पूछा कि क्या मौसम की वजह से आपको दिक्कत नहीं होती है? इस पर चीनी सैनिकों ने कहा कि नही, दिक्कत नहीं होती है। हमलोग यहां के मौसम में ढल गए हैं। 

चीनी सैनिकों से रूबरू हुए किरेन रिजिजू

बता दें कि किरेन रिजिजू अरुणाचल प्रदेश के बुमला के रहने वाले हैं। इसी कड़ी में वह लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर भारतीय सैनिकों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरन उन्होंने चीनी सैनिकों से भी मुलाकात की। वहीं, मुलाकात के दौरान ही किरेण रिजिजू चीनी सैनिकों से मुखातिब हुए। किरेण रिजिजू ने चीनी सैनिकों से पूछा कि क्या आपको हाई एल्टीट्यूड में प्रॉब्लम नहीं होती है? इस पर चीनी सैनिकों ने कहा कि हमें प्रॉब्लम नहीं होती है। इस पर रिजिजू ने कहा कि अगर दिक्कत होती होगी तो गैंस सिलेंडर आपके साथ रहता होगा। 

रक्षा मंत्री भी मिले थे सैनिक से 

इससे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी दिवाली के मौके पर असम के तेजपुर में भारतीय सैनिकों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने 30 अक्टूबर को सेना से मुलाकात की थी। सेना से मुलाकात के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा था कि मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि, मुझे दिवाली की पूर्व संध्या आपके बीच (जवानों ) आने का मौका मिला है। आगे उन्होंने कहा था कि मुझे आज अरुणाचल के तवांग में होना था लेकिन, भगवान को शायद ये मंजूर नहीं था। आगे उन्होंने कहा कि भगवान चाहते थे कि आपके साथ मैं तेजपुर में खाना खाऊं।  

Leave a comment