मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से BJP उम्मीदवार होंगे उज्जवल निकम, पूनम महाजन का टिकट कटा

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से BJP उम्मीदवार होंगे उज्जवल निकम, पूनम महाजन का टिकट कटा

महाराष्ट्र में मुंबई के नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी नेता पूनम महाजन का टिकट काट दिया गया है। बीजेपी ने अब यहां से उज्जवल निकम को टिकट दिया है। इस सीट से प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन दो बार सांसद रह चुकी हैं। वर्तमान में भी वह इसी सीट से सांसद हैं। हालांकि, अब पार्टी ने उनकी जगह देश के मशहूर वकील उज्जवल निकम को टिकट दिया है। उज्ज्वल निकम देश के कई हाई-प्रोफाइल मामलों में वकील रहे हैं और उन्होंने मुंबई हमले में पकड़े गए अजमल कसाब को फांसी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

उज्जवल निकम के बारे में कहा जाता है कि वह जिस भी मामले को हाथ में लेते हैं, उसे अंजाम तक जरूर पहुंचाते हैं और आरोपी को सजा मिलना तय माना जाता है। मुंबई आतंकी हमलों के अलावा, उन्होंने 1993 के बॉम्बे विस्फोटों, गुलशन कुमार हत्या मामले और प्रमोद महाजन हत्या मामले में संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा चलाने में मदद की थी।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई उत्तर मध्य सीट से उज्जवल निकम के नाम को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि बीजेपी इस चुनाव में पहले ही कई सांसदों के टिकट काट चुकी है। अब इस लिस्ट में पूनम महाजन का नाम भी शामिल हो गया है।

निगम महाराष्ट्र से आते हैं और उनका जन्म जलगांव में एक मराठी परिवार में हुआ था। उनके पिता देवरावजी निकम स्वयं एक न्यायाधीश और बैरिस्टर थे जबकि उनकी माँ एक गृहिणी थीं। ऐसा कहा जाता है कि निकम ने अपने करियर की शुरुआत जलगांव में जिला अभियोजक के रूप में की थी। 30 साल से ज्यादा के करियर में उन्होंने कई केस लड़े और आरोपियों को सजा दिलाई।

Leave a comment