
नई दिल्ली: बिग बॉस टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो है। सलमान खान इस शो को लंबे समय से होस्ट करते आ रहे है। कई बार वह कंटेस्टेंट की क्लास भी लगाते नजर आते है। इन दिनों इस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबीक इस बार घर से बेघर एक ऐसा सदस्य होने वाला है, जिसके जाने से दो लोगों का प्यार अधुरा रह सकता है।
बता दें कि इस सीजन में भी अगर कंटेस्टेंट को किसी चीज से सबसे ज्यादा डर लगता है तो वो है घर से इविक्ट होने का इस डर से हर कंटेस्टेंट घर का हर काम और टास्क भी पूरी शिद्दत से करने की कोशिश करते है। इस बार बिग बॉस 16 में गौतम विज,शालीन भनोट,सौंदर्या शर्मा और टीना दत्ता नॉमिनेटेड हुए है। लेकिन अब ऐसी खबरे सामने आ रही है कि गौतम विज घर से बाहर हो चुके है। हालांकि गौतम एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट है। यूजर्स भी इस चीज को लेकर डर रहे हैं कि अगर ऐसा होता है तो सौंदर्य और गौतम की प्रेम कहानी अधूरी रह जाएगी।
गौतम विज हुए बेघर
वैसे देखा जाए तो इस बार इस बार नॉमिनेटेड सदस्यों में से बेघर होने के लिए सौंदर्या के नाम की चर्चा हो रही थी। सोशल मीडिया पर यूजर्स कयास लगा रहे थे कि इस बार सौंदर्या शर्मा घर से बेघर हो सकती है। लेकिन सामने आई खबर से फैंस काफी हैरान हैं कि गौतम विज इस बार घर को अलविदा कहने वाले है। क्योंकि अब तक फैंस गौतम विज को एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के रूप में देख रहे थे।
Leave a comment