
Howrah Fire Accident: देशभर में जहां गुरुवार और शुक्रवार को दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। वहीं, पश्चिम बंगाल में काली पूजा का त्योहार भी पूरे जोर-शोर से मनाया गया। लेकिन इस दौरान हावड़ा जिले के उलुबेरिया शहर के एक घर में भीषण आग लग गई। ये आग शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि को लगी। इस दौरान आग लगने से घर में मौजूद 3 बच्चे जिंदा जल गए।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हर साल पश्चिम बंगाल में काली पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार शुक्रवार को राज्य में काली पूजा का त्योहार मनाया गया। लेकिन, इस दौरान उलुबेरिया शहर के एक घर में भीषण आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। लेकिन जब तक दमकलकर्मी आग पर काबू पाते, तब तक घर में मौजूद 3 बच्चे जिंदा जल चुके थे।
जिंदा जले 3 बच्चे
हावड़ा के डिविजनल फायर ऑफिसर रंजन कुमार घोष ने बताया कि तीन बच्चों के जले हुए शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमें एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं थी। हालांकि, आग तो समय से बुझा ली गई, लेकिन इस हादसे में 3 बच्चों की जान चली गई। अधिकारियों के अनुसार, बच्चों की उम्र 9 साल, 4 साल और ढाई साल है।
उन्होंने बताया कि लोगों का मानना है कि पटाखों की वजह से घर में आग लगी है। आग लगने की वजह से घर में इतना धुआं हो गया कि बच्चे घर से बाहर नहीं निकल सकें। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
Leave a comment