तिरुपति में कई होटलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ड्रग माफिया का नाम आ रहा सामने

तिरुपति में कई होटलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ड्रग माफिया का नाम आ रहा सामने

Tirupati Bomb Threat: देश में पिछले कुछ समय में दर्जनों प्लाइट्स और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बीच शुक्रवार को तिरुपति के होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है।यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, प्राप्त ईमेल में ड्रग्स माफिया सरगना जाफर सादिक के नाम का जिक्र है, जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और ED ने गिरफ्तार किया था। हालांकि, ईमेल संज्ञान में आते ही पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस होटलों की तालाशी ले रही है। साथ ही होटल मालिकों को भी सतर्क रहने को कहा गया है। गौरतलब है कि तिरुपति धार्मिक शहर है, जहां लाखों लोग देश के विभिन्न हिस्से से दर्शन करने आते हैं।

बता दें, पिछले कुछ दिनों में 150 से अधिक प्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हालांकि, अभी तक सभी धमकियां अफवाह निकली है। लेकिन इन अफवाहों के कारण लोगों और प्लेन कंपनियों में डर का माहौल बन गया है। गुरुवार को एकबार में 80 प्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इन धमकियों के बाद गृह मंत्रालय भी सख्त और सतर्क हो गई है। और आरोपी की पहचान करके कार्रवाई करने में जुटी है।

तिरुपति के होटलों को मिली धमकी

जानकारी के अनुसार, तिरुपति के लीलामहल, कपिलतीर्थम और अलीपिरी में स्थित तीन निजी होटलों को ईमेल के माध्यम से धमकी दी गई है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने तमाम होटलों में तलाशी अभियान चलाई गई। हालांकि, किसी भी होटल में कोई भी बम नहीं मिली है। पुलिस ने तमाम होटलों के मालिकों को सतर्क रहने को कहा है। दरअसल, तिरुपति में भारी संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। ऐसे में ये इन धमकियों ने पुलिस और लोगों के बीच अफरा-तफरी मचा दी है।

Leave a comment