
Chhath Pooja 2024: राजधानी दिल्ली में छठ पूजा के मौके पर 7 नवंबर को पूर्णकालिक अवकाश घोषित करने को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है। दरअसल दिल्ली में बिहार, झारखंड समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के रहने वाले लाखों लोग छठ धूमधाम से मनाते हैं।
क्या बोलीं सीएम आतिशी?
दिल्ली की सीएम आतिशी ने छठ पूजा की छुट्टियों के संबंध में मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा- "छठ पूजा दिल्ली NCT के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है। इसलिए दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर 2024 को 'छठ पूजा' के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है।''
एलजी ने की थी अपील
दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीएम आतिशी को पत्र लिखकर छठ महापर्व के तीसरे दिन 7नवंबर को पूर्णकालिक अवकाश घोषित करने का आग्रह किया था। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से फिलहाल 7नवंबर को रेस्ट्रिक्टेड अवकाश घोषित किया गया है।
क्या बोले उप-राज्यपाल?
दिल्ली की सीएम को लिखे अपने पत्र में एलजी वीके सक्सेना ने लिखा था- "प्रिय आतिशी जी, कुछ ही दिनों में हम छठ मना रहे होंगे। आस्था का यह महापर्व 04 दिनों तक मनाया जाता है, जिसमें तीसरा दिन जब अस्ताचल सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित किया जाता है, सबसे महत्वपूर्ण है। इस वर्ष 07 नवम्बर को पड़ने वाला यह दिन पहले से ही Restricted अवकाश के रूप में घोषित है। मेरा आग्रह है कि सरकार 07 नवम्बर, 2024 (गुरुवार) को पूर्णकालिक अवकाश के रूप में घोषित करे और इससे सम्बंधित फाइल शीघ्रातिशीघ्र प्रेषित की जाये।"
Leave a comment