पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार, अपने मोबाइल में यूज करता था साली का सिम

पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार, अपने मोबाइल में यूज करता था साली का सिम

Police Arrested Accused: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने हाट थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है और दिल्ली से महेश पांडेय नाम के एक शख्स को अरेस्ट किया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। आरोपी ने जिस मोबाइल और सिम का प्रयोग किया था उसे भी जब्त कर लिया गया है। 
 
आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार                  
 
पूर्णिया एसपी ने कहा कि महेश पांडेय का किसी गिरोह से कुछ लेना देना नहीं है। वह पहले भी बड़े नेताओ के यहां काम कर चुका है ओर जब इस बात की जानकारी मीडिया के माध्यम से महेश को मिली, फिर उसने अपने यूएई में रहने वाली साली के सीम से पूरा प्लान रचा। पूर्णिया एसपी ने कहा कि इस मामले में जल्द ही और भी खुलासे होंगे। उन्होंने कहा कि महेश पांडेय की गिरफ्तारी दिल्ली से की गई है। 
 
पप्पू यादव को मिली धी धमकी    
 
बता दें कि कुछ समय पहले पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग द्वारा सलमान खान को मिल रही धमकी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। पोस्ट में उन्होंने लॉरेंस गैंग को चुनौती देते हुए उसके नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म करने की बात कही थी।  इसके कुछ ही दिन बाद पप्पू यादव को एक कॉल आया था। जिसके बाद उन्होंने कॉल रिकॉडिंग खुद शेयर की थी। इसमें लॉरेंस के कथित गुर्गों ने पप्पू यादव को कर्म से लेकर कांड करने तक की धमकी दी थी। इस धमकी के बाद उन्होंने खुद के लिए केंद्र से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। 

Leave a comment