तेलंगाना के सिगाची फार्मा कंपनी में हुआ रिएक्टर विस्फोट, 10 लोगों की मौत

तेलंगाना के सिगाची फार्मा कंपनी में हुआ रिएक्टर विस्फोट, 10 लोगों की मौत

Telangana Reactor Blast: तेलंगाना के सांगारेड्डी जिले के पाशमायलारम औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह सिगाची इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (सिगाची केमिकल्स) की फार्मा कंपनी में रिएक्टर विस्फोट हुआ। इस हादसे में कम-से-कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15-20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। वहीं, घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया।

कहां-कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, यह हादसा सोमवार 30 जून को सुबह करीब 9:30 बजे सांगारेड्डी जिले के पाशमायलारम फेज-1 हुआ। यहां सिगाची इंडस्ट्रीज के एक रिएक्टर में विस्फोट हुआ, जिसके बाद कंपनी में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास के 100 मीटर के दायरे में काम कर रहे कर्मचारी हवा में उछलकर गिर पड़े। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे परिसर को धुएं ने घेर लिया और आसपास के इलाकों में भी धुंआ फैल गया।

जिसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया। तेलंगाना दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही 11 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि रिएक्टर में अत्यधिक दबाव (प्रेशर बिल्ड-अप) के कारण यह विस्फोट हुआ हो सकता है। हालांकि, सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच अभी भी जारी है।

Leave a comment