तेलंगाना BJP के बेबाक विधायक राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

तेलंगाना BJP के बेबाक विधायक राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

T Raja Singh Resigned From BJP: तेलंगाना के फायर ब्रांड नेता एवं विधायक टी राजा सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर नया नाम सामने आने के बाद ये फैसला लिया है। आलाकमान ने एन रामचंद्र राव के नाम पर राज्य बीजेपी अध्यक्ष के पद पर सहमति जताई है। इसी से नाराज होकर टी राजा सिंह ने अपना इस्तीफा इस वक्त के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को भेज दिया है।

पार्टी से इस्तीफा देने के ऐलान के साथ ही टी राजा सिंह ने एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा, 'भले ही मैं पार्टी से अलग हो रहा हूं, लेकिन मैं हिंदुत्व की विचारधारा और हमारे धर्म और गोशामहल के लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। मैं अपनी आवाज उठाता रहूंगा और हिंदू समुदाय के साथ और भी अधिक मजबूती से खड़ा रहूंगा।'

क्या बताया कारण?

टी राजा सिंह ने पत्र में आगे लिखा, 'यह एक कठिन निर्णय है, लेकिन एक जरूरी निर्णय है। बहुत से लोगों की चुप्पी को सहमति नहीं समझना चाहिए। मैं सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन असंख्य कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के लिए बोल रहा हूं जो हमारे साथ आस्था के साथ खड़े थे और जो आज निराश महसूस कर रहे हैं।'

गोशामहल से विधायक राजा सिंहा ने कहा, 'मैं हमारे वरिष्ठ नेतृत्व - माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, अमित शाह जी और बीएल संतोष जी से भी विनम्रतापूर्वक अपील करता हूं कि वे इस पाठ्यक्रम पर पुनर्विचार करें। तेलंगाना भाजपा के लिए तैयार है, लेकिन हमें उस अवसर का सम्मान करने और उसे हाथ से न जाने देने के लिए सही नेतृत्व चुनना चाहिए।' पत्र के अंत में टी राजा सिंह ने 'जय हिंद। जय श्री राम' नारे के साथ अपनी बात खत्म की है।

Leave a comment