WhatsApp ला रहा यूजर्स के लिए कमाल का फीचर, हो जाएगी बिल पेमेंट की सारी टेंशन दूर

WhatsApp ला रहा यूजर्स के लिए कमाल का फीचर, हो जाएगी बिल पेमेंट की सारी टेंशन दूर

WhatsApp New Financial Feature: आज के समय में इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए व्हाट्सऐप का यूज बढ़ गया है। इसलिए व्हाट्सऐप भी अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता हैं। हाल ही में व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर ला रहा है। इस फीचर से अब यूजर्स व्हाट्सऐप की मदद से ही अपने अलग-अलग बिलों की पेमेंट कर सकते हैं। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग का काम चल रहा है।

व्हाट्सऐप  के इस फीचर से यूजर्स को एक ही जगह पर बिल पेमेंट के सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। इसके लिए अब यूजर्स को किसी थर्ड-पार्टी ऐप पर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। तो आइए जानते है व्हाट्सऐप  के इस फीचर से जुड़ी सारी डिटेल्स। 

व्हाट्सऐप का बिल पेमेंट फीचर

व्हाट्सऐप  जल्द ही यूजर्स के लिए एक नया फीचर ला रहा हैं। इस फीचर की मदद से यूजर्स WhatsApp से ही बिजली-पानी के बिल भर सकेंगे। इसके अलावा अपने फोन का रिचार्ज या घर का किराया भी यूजर्स आसानी से WhatsApp से ही कर सकेंगे। बता दें, वॉट्सऐप पर फिलहाल UPI बेस्ड पेमेंट सिस्टम WhatsApp Pay में ही इंटीग्रेट किया जा रहा है। गौरतलब है कि WhatsApp पर आपको पहले से ही सिर्फ अपने WhatsApp कॉन्टैक्ट को पैसे भेजना का ऑप्शन दिया गया है।

कुछ समय पहले ही WhatsApp Pay को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से अपने सभी यूजर्स के लिए UPI सर्विस लॉन्च करने की परमिशन मिली थी। इस परमिशन के बाद पहले कंपनी पर 10 करोड़ यूजर्स की लिमिट लगाई गई थी। लेकिन अब इस लिमिट को हटा दी दिया है।

Leave a comment