
Data Transfer For New Phone: आज के समय में स्मार्टफोन एक जरूरी गैजेट बन चुका है। स्मार्टफ़ोन अब हमारे डेली रूटीन में शामिल हो चुका हैं। आपको अपने जीवन में हर चीज़ को स्मार्टफ़ोन की ही मदद से मैनेज करना होता है। ऐसे में जब भी आप नया फोन लेते हैं तो उसमें पुराने फोन का डेटा डाल लेते हैं।
ऐसा करने पर सबसे बड़ा डर यही होता है कि डेटा ट्रांसफर करते समय कहीं डेटा लीक ना हो जाए। क्योंकि इस प्रोसेस में थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन की जरूरत होती है। थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन हमेशा सेफ नहीं होते है। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि कभी किसी डेटा, फोटो ट्रांसफर के लिए थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन की जरूरत म पड़े। इसके लिए हम आपको फोन की ऐशी सेटिंग के बारे में बताएंगे,जिन्हें फॉलो करके डेटा लीक के चांस कम हो सकते हैं।
इस सेटिंग का करें यूज
अकसर आप अपने नए फोन में थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन की मदद से फाइल, फोटो, वीडियो और डेटा सब ट्रांसफर करते हैं। थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन हमेशा सेफ नहीं होते है। इसलिए अपने फोन में पहले से ही इन सेटिंग को ऑन कर लें जिससे आप डेटा लीक की परेशानी से बच सकते है।
इसके लिए आप जब भी कोई फाइल, फोटो शेयर या रिसीव करें तो क्विक शेयर में जाना है। क्विक शेयर में बाई डिफॉल्ट कॉन्टैक्ट्स सलेक्ट होता है। आपको इसे हटाकर योर डिवाइस का ऑप्शन सलेक्ट करना होगा। वहीं, अगर कोई फाइल रिसीव करनी है तो एव्रीवन पर क्लिक करना होगा।
फोन में इस सेटिंग को करें ऑन
वहीं, जब आप नए फोन में ऐप्स इंस्टॉल करते है तो उससे पहले फोन की सेटिंग में जाएं। इसके बाद सेटिंग के सर्चबार में अननोन लिख कर सर्च करें। अननोन के ऑप्शन पर क्लिक कर नीचे स्क्रॉल करें। नीचे स्क्रॉल करने पर आपको इंस्टॉल अननोन ऐप्स का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन में आपको क्रोम, ड्राइव, फाइल्स, जीमेल और वॉट्सऐप शो होंगे इन सब को नॉट अलाउड करें।
इसके बाद आपको फोन सेटअप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसमें आपके सामने सिस्टम अपडेट का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करने से आपका सिस्टम टाइम टू टाइम अपेडट होता रहेगा।
Leave a comment