
बॉलीवुड स्टार तापसी पन्नूके हाथ एक और दमदार फिल्म लगी है। तापसी जल्दी ही एक और स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में दिखाई देंगी। इस फिल्म का नाम है ‘रश्मि रॉकेट’।
इस बात की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। बीते दिन ही एक्ट्रेस की अपनी फिल्म की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर इसकी ओर इशारा दिया था कि जल्दी ही एक बड़ा ऐलान होने वाला है। इसके बाद अगले ही दिन सुबह यानी आज तापसी के नए प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया गया है।
इस फिल्म में तापसी एक बार फिर एथलीट की भूमिका में दिखने वाली है। ये लगातार चौथी ऐसी फिल्म होगी जिसमें एक्ट्रेस खेल के मैदान में दिखाई देने वाली है। इससे पहले तापसी सूरमा और मनमर्जियां में हॉकी थामे दिखाई दी थी। वहीं इसके बाद उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म सांड की आंख में काम किया जो इस दिवाली पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वो शूटर दादी यानी प्रकाशी तोमर का किरदार निभाने वाली है। अब एक बार फिर तापसी स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्म में धमाका करने वाली है।

Leave a comment