Patiyala Protest: सीएम सिटी पटियाला में रेहडी पटरी वालों का हल्लाबोल, नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

Patiyala Protest: सीएम सिटी पटियाला में रेहडी पटरी वालों का हल्लाबोल, नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

पटियाला: महामारी कोरोना वायरस के चलते रोजगार का संकट पैदा हो गया है. कोरोना वायरस से समूचा विश्व प्रभावित हुआ है.  वहीं, पंजाब की सीएम सिटी पटियाला में रेहड़ी पटरी वालों ने नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. पंजाब सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. रेहडी लगाने वालों का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते कामकाज बिल्कुव बंद हो गया है. अब नगर निगम रेहड़ी पटरी वालों को परेशान करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है. नगर निगम लगातार रेहड़ी नहीं लगाने दे रहा है. जिससे फल और सब्जी खराब हो गए है. यह कोरोना काल में मजदूरों पर दोहरी मार है. रेहडी पटरी वालों के घर में बेरोजगारी और भूखमरी ने पैर पसार रखे हैं.

रेहडी पटरी वालों का कहना है कि हमें बिना बताए इस मार्केट में रेहड़ी पटरी वालों को हटाया जा रहा है. जिससे लगतार हमारी आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम यहा पिछले कई सालों से बैठकर फल और सब्जियां बेच रहे है. अब नगर निगम की तरफ से हमें यहां से हटाकर दूसरी जगह पर ले जाने की बात कही जा रही है और इसके चलते कल नगर निगम की टीम द्वारा इन्हें चेतावनी दी  थी. हम शाम तक 50रूपएतक कमाते है. ऐसे में घर चलाना मुश्किल हो रहा है अपने परिवार का पेट कैसे पालेंगे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यहां रेहडी पटरी लगाने से करीब 1000 परिवारों का पेट पलता है.

वहीं, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रशासन हमें 2 साल का वक्त दें,  2 साल बाद हम जहां नगर निगम ने मार्केट बनाई है, वहां पर चले जाएंगे . अगर सरकार हमारी बातें नहीं मानेगी तो हमारे पास मरने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है. इसके बाद भी अगर हमारा कोई हल ना निकला तो हम अगला प्रदर्शन और भी जोरदार करेंगे.

Leave a comment