Haryana News: सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशान, कहा-लोकसभा टिकट बंटवारे में हुड्डा ने चली चाल

Haryana News: सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशान, कहा-लोकसभा टिकट बंटवारे में हुड्डा ने चली चाल

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी शनिवार के दिन कुरुक्षेत्र में स्थित गीता ज्ञान संस्थान में पहुंचे,  जहां पर लगभग उन्होंने आधा घंटा के लिए मनीषी ज्ञानानंद महाराज से मुलाकात की और उनसे चुनाव को लेकर आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है उन्होंने कहा कि हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और होते हैं।

वहीं करनाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के द्वारा प्रत्याशी बनाए गए दिव्यांशु बुद्धि राजा पर भी उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह कांग्रेस का इतिहास रहा है कि कांग्रेस भ्रष्टाचारियों की पार्टी रही हैं।  उन्होंने कहा की अदालत के द्वारा बुद्धि राजा को भगोड़ा घोषित किया गया है और कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया है। उन्होंने कांग्रेस के द्वारा हरियाणा में आठ लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाने पर कहां की इससे यही साबित होता है कि हरियाणा में कांग्रेस में हुडा गुट की चलती है, और ज्यादातर टिकट हुडा गुट के लोगों को ही मिली है, अब जो हुड्डा से दूसरा गुट है वह अब इससे नाराज होता हुआ दिखाई दे रहा है।

कांग्रेस पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी पर जुबानी हमला करते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि जो लोग कांग्रेस को भ्रष्टाचारी कहते थे आज वह खुद जेल के अंदर बंद है। किसानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में हुड्डा सरकार में हरियाणा में किसानों के दो रुपए के चेक आते थे,  आज भाजपा सरकार में हरियाणा में करोड़ों रुपए का मुआवजा किसानों को दिया जा रहा है।

शिक्षित युवा को रोजगार और नौकरी दी जा रही है- सीएम नाबय सैनी

सीएम नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में बिना पर्ची खर्ची के हर वर्ग के शिक्षित युवा को रोजगार और नौकरी दी जा रही है। वहीं दुष्यंत चौटाला के ऊपर जांच करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने दुष्यंत चौटाला के ऊपर कभी आरोप नहीं लगाई यह आरोप दुष्यंत चौटाला के पार्टी के विधायकों ने ही लगाए थे, अगर वह लोग चाहते हैं की जांच हो तो जांच करवा दी जाएगी।

Leave a comment