
Bandra Railway Station Incident: मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर टर्मिनस नौ के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर भगदड़ की खबर है। स्टेशन पर भारी भीड़ की वजह से भगदड़ हुई। इस भगदड़ में कई लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार, बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रविवार सुबह भारी भीड़ जमा थी। यूपी-बिहार और अन्य राज्यों में जाने के लिए लोग दीवाली के त्योहार पर अपने घरों की ओर निकल रहे थे। इस दौरा अचानक भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इस कारण 9 लोग घायल हो गए थे।
सुबह 5.10 पर ट्रेन के निकलने का समय
यह हादसा बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुआ। ट्रेन संख्या 22921, बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन के निकलने का समय सुबह 5.10 बजे था, लेकिन ट्रेन प्लेटफॉर्म पर 2.55 बजे लग गई। ऐसे में यात्री जल्दी से ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे और इसी वजह से भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में ही कई लोग घायल हुए हैं। घायलों की पहचान शबीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदर गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चूमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत सहानी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के रूप में की गयी है।
री शेड्यूल हुई थी बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस
रेलवे के मुताबिक, साप्ताहिक चलने वाली बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस री शेड्यूल हुई थी। गाड़ी 5 बजकर 10 मिनट पर छूटनी थी। लेकिन री शेड्यूल होने के बाद रविवार सुबह गाड़ी प्लेटफॉर्म पर लेट आई। रात करीब 3:30 बजे के आसपास गाड़ी आते ही स्टेशन पर मौजूद भीड़ बोगियों में चढ़ने लगी। जनरल बोगी में चढ़ने के लिए लोगो की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उनमें भगदड़ सी मच गई। सभी यात्री दीवाली और छठ मनाने के लिए अपने घर जाने के लिए जल्दी में थे।
Leave a comment