कौन होगा BCCI का नया सचिव,जय शाह की जगह लेने की दौड़ में कौन आगे?

कौन होगा BCCI का नया सचिव,जय शाह की जगह लेने की दौड़ में कौन आगे?

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मौजूदा सचिव जय शाह इस वर्ष इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए चेयरमैन नियुक्त हुए हैं। शाह 1 दिसंबर से अपने नए पद पर कार्यभार संभालेंगे, लेकिन इस नई जिम्मेदारी को ग्रहण करने से पहले उन्हें BCCI सचिव के पद से इस्तीफा देना होगा। इस स्थिति में सबसे बड़ा सवाल यह है कि शाह के इस्तीफे के बाद BCCI का अगला सचिव कौन होगा।

सचिव के पद के लिए प्रमुख नाम

नई जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई के अगले सचिव के लिए दो प्रमुख उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल पटेल में से कोई एक बीसीसीआई का नया सचिव बन सकता है। सचिव बनने की रेस में जेटली और पटेल का नाम सबसे आगे चल रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि नए सचिव के चयन के लिए कोई विशेष बैठक नहीं होगी, लेकिन रोहन जेटली का नाम इस दौड़ में आगे है। कुछ दिनों में नए सचिव की घोषणा की जाने की उम्मीद है।

निर्विरोध बने ICC के चेयरमैन

जय शाह, जिनकी उम्र 35 वर्ष है, 27 अगस्त को ICC के नए चेयरमैन चुने गए थे। दिलचस्प बात यह है कि इस पद के लिए शाह के खिलाफ किसी ने भी आवेदन नहीं किया, जिसके चलते उन्हें निर्विरोध चुना गया। वह मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेने जा रहे हैं।

शाह से पहले चार भारतीयों ने भी ICC के चेयरमैन का पद संभाला है, जिनमें जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर शामिल हैं। जगमोहन डालमिया 1997 से 2000 तक, शरद पवार 2010 से 2012 तक, एन श्रीनिवासन 2014 से 2015 तक, और शशांक मनोहर 2015 से 2020 तक इस पद पर कार्यरत रहे। अब जय शाह के कंधों पर ICC की जिम्मेदारियां होंगी।

Leave a comment