साउथ सुपरस्टार Thalapathy Vijay ने CAA का किया विरोध, राज्य में लागू ना करने की उठाई मांग

साउथ सुपरस्टार Thalapathy Vijay ने  CAA का किया विरोध, राज्य में लागू ना करने की उठाई मांग

Thalapathy Vijay : केंद्र सरकार ने सीएए यानी नागरिकता (संशोधन) कानून को लागू कर दिया है। जिसका कई विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध कर रही हैं। कई मुस्लिम संगठन भी कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। इसी बीच साउथ के सुपरस्टार और हाल में राजनीति में एंट्री लेने वाले तमिझा वेत्री कड़गम (TVK)पार्टी के अध्यक्ष थलापति विजय ने इस कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है।

थलापति विजय ने अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा,देश में नागरिकत संसोधन कानून 2019 की तरह का कोई भी कानून बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जबकि देश में सभी लोग मिलजुलकर भाईचारे के साथ रहने को तैयार हैं, तो ऐसे कानून की क्या जरूरत है। इसके साथ ही विजय ने तमिलनाडु सरकार से भी अपील की कि राज्य में इस कानून को लागू ना किया जाए।

विजय ने बनाई थी नई पार्टी

सुपरस्टार का अपनी राजनैतिक पार्टी के ऐलान के बाद से ये पहला बयान है। थलपति विजय ने 2 फरवरी को राजनीति में आने का ऐलान किया था और अपनी नई पार्टी भी बनाई थी। वहीं विजय की फिल्मी करियर की बात करें तो उनकी अगली फिल्म ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) है, जिसका पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है।

लियो में काटा था बवाल

इससे पहले विजय को पिछली बार फिल्म लियो में देखा गया था, जो कि बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई थी। फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया था। उस फिल्म में संजय दत्त भी अहम रोल में दिखे थे।

चार साल पहले पास हुआ था कानून

इस कानून की बात करें तो ये कानून चार साल पहले संसद से पास हुआ था। लेकिन इसे अभी लागू किया गया। इस कानून की मदद से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के गैर हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता मिल सकेगी।

Leave a comment