Election 2024: ‘ये कोई परचून की दूकान नहीं’, विपक्ष के PM फेस पर बोले अमित शाह

Election 2024: ‘ये कोई परचून की दूकान नहीं’, विपक्ष के PM फेस पर बोले अमित शाह

Election 2024: इस वक्त देश में चुनावी मौसम है। 7 चरणों में से 2 चरणों के चुनाव हो गए हैं। तमाम पार्टी के नेताओं के एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी बीच गृह मंत्री अमित साह ने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला है। गृह मंत्री ने कहा,”इस देश ने 3 दशकों तक अस्थिरता की कीमत चुकाई, 3 दशकों तक अस्थिर सरकारें चलीं, लेकिन पिछले 10 सालों में देश को एक मजबूत नेतृत्व मिला है, देश को स्थिरता मिली है। न केवल राजनीतिक स्थिरता, बल्कि नीतियों और विकास कार्यक्रमों को लेकर भी स्थिरता मिली है।”

इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री ने कहा,अब अगर इंडी गठबंधन कहता है कि शरद पवार को एक साल के लिए प्रधानमंत्री चुना जाएगा, ममता जी को एक साल के लिए चुना जाएगा, स्टालिन को एक साल के लिए चुना जाएगा और कुछ बचेगा तो राहुल जी बन जाएंगे, इस तरह से देश नहीं चलता है।

कोई परचून की दूकान नहीं

 उन्होंने कहा, एक एक साल के लिए प्रधानमंत्री बने, ये कोई परचून की दूकान नहीं है, जिसको अपने हिस्सेदारी के हिसाब से चलाया जा सके। ये देश है देश को दुनिया का नेतृत्व करना है। जिसका नीति निर्धारन, इसका विकास , इसकी सुरक्षा और इसके अर्थ तंत्र का विकास एक लंबे समय तक एक नीति के साथ चलना चाहिए। अमित शाह ने आगे कहा, केवल नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए और भारतीय जनता पार्टी यह कर सकती है।

10 साल में मजबूत नेतृत्व मिला

अमित शाह ने कहा,10साल से देश को एक मजबूत नेतृत्व मिला है, स्थिरता मिली है। न केवल राजनीतिक स्थिरता, बल्कि नीतियों के बारे में और विकास के कार्यक्रमों के बारे में भी स्थिरता मिली है।गृह मंत्री ने कहा, मैं देश की जनता को मन पूर्वक अपील करना चाहता हूं कि अगर इंडी एलाअंस को बहुमत मिले लेकिन ये संभावना है नहीं और अगर इन्हें बहुमत मिले तो इनका प्रधानमंत्री कौन बनेगा?

Leave a comment