साइबर सेल के सामने पेश नहीं होंगी तमन्ना भाटिया, मांगा समय, IPL से जुड़ा है मामला

साइबर सेल के सामने पेश नहीं होंगी तमन्ना भाटिया, मांगा समय, IPL से जुड़ा है मामला

Tamannaah Bhatia:  बॉलीवुड और साउथ फिल्मों कीअभिनेत्री तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा था और 29 अप्रैल यानी आज को पूछताछ के लिए बुलाया था। एक्ट्रस पर फ़ेयरप्ले पर साल 2023 के IPL का अवैध रूप से प्रसारण कर वायकॉम का करोड़ों का नुक़सान करने का आरोप है। वहीं एक्ट्रेस इस मामले में पेश नहीं हो पाएंगी और उन्होंने समय मांगा है। दरअसल, एक्ट्रेस फिलहाल मुंबई में नहीं हैं इसी कारण वो पूछताछ के लिए महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने उपस्थित नहीं हो पाएंगी।

महाराष्ट्र की साइबर सेल ने वायकॉम की शिकायत पर फ़ेयरप्ले एप के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की थी। सूत्रों के अनुसार, तमन्ना भाटिया ने फ़ेयरप्ले का प्रमोशन किया था और यही कारण है कि उन्हें फ़िलहाल गवाह के तौर पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। एक्ट्रेस से पुलिस समझना चाहती है कि आखिर उनको फ़ेयर प्ले का प्रमोशन करने के लिए किसने संपर्क किया, कैसे किया और उन्हें इसके लिए कितने पैसे मिले और वो कैसे दिये गये थे।

इन कलाकारों ने नाम भी आए सामने

हालांकि इस मामले में सिर्फ तमन्ना का ही नाम ही सामने नहीं आया है, बल्कि उनसे पहले संजय दत्त को भी समन भेजा गया था। और उनको मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन साइबर सेल नहीं पहुंचे लेकिन उन्होंने अपना बयान दर्ज करवाने के लिए और समय की मांग की है। दरअसल, संजय दत्त किसी काम के लिए मुंबई से बाहर हैं इसी वजह से वो साइबर सेल के सामने पेश नहीं हो पाए। इस मामले में संजय दत्त से पहले रैपर बादशाह का बयान भी दर्ज किया गया है। दरअसल, पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि कि फ़ेयरप्ले ने अलग अलग कंपनी के अकाउंट से कलाकारों को पैसे दिए हैं।

क्या लगे हैं आरोप?

वहीं अपनी शिकायत में वायकॉम ने दावा किया है कि फेयरप्ले ने टाटा IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2023 की स्क्रीनिंग अवैध तरीक़े से की और इसके कारण उनका 100 करोड़ का नुक़सान हुआ है।

Leave a comment