MDH और Everest पर कम नहीं हो रही मुश्किलें, अब अमेरिका में भारतीय मसालों पर मंडराया बैन का खतरा

MDH और Everest पर कम नहीं हो रही मुश्किलें, अब अमेरिका में भारतीय मसालों पर मंडराया बैन का खतरा

Ban On Indian Spices: भारत के दो बड़े मसाला ब्रांड्स एमडीएच (MDH) और एवरेस्ट (Everest) इनदिनोंसुर्खियोंमेंहैं।हालहीमेंइनमसालोंमेंकैंसर पैदा करने वाले पेस्टिसाइड्स का इस्तेमाल किए जाने के आरोप में सिंगापुर और हांगकांग में बैन कर दिए गए थे। वहीं अब इस मसाले की अमेरिका में भी बिक्री पर खतरे की घंटी मंडरा रही है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने MDH और Everest मसालों में इस तरह के कीटनाशक के इस्तेमाल का पता लगाने के लिए अपनी जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट में एफडीए प्रवक्ता के अनुसार, इन मसालों में केमिकल के इस्तेमाल की रिपोर्ट्स के बाद वो मामले में जानकारी जुटा रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले छह महीनों में, अमेरिकी सीमा शुल्क अधिकारियों ने MDH के 31% मसाला शिपमेंट को अस्वीकार कर दिया, वहीं पिछले साल ये 15% था।

आरोपों को बताया निराधार

दूसरी तरफ भारतीय कंपनियों की तरफ से इन आरोपों को निराधार बताया गया है। जहां एमडीएच ने अपने प्रोडक्ट्स में कैंसर पैदा करने वाले केमिकल के इस्तेमाल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि ये दावे पूरी तरह से निराधार-झूठे हैं और इनका कोई ठोस सबूत नहीं हैं तो वहीं इससे पहले Everest की तरफ से कहा गया था कि उसके मसाले सुरक्षित हैं और इनका का निर्यात भारत के मसाला बोर्ड की लैब्स से जरूरी मंजूरी और अनुमोदन मिलने के बाद ही किया जाता है।

कैंसर फैलने के डर से लगाया गया बैन

गौरतरब है कि हांगकांग ने भारतीय मसाला ब्रांड एमडीएच और एवरेस्ट की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। यहां के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि इन कंपनियों के कई मसालों में कैंसरकारी कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है। पिछले हफ्ते सिंगापुर ने एवरेस्ट के फिश करी मसाला पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।सिंगापुर फूड एजेंसी (SFA) ने दावा किया था कि इस मसाले में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा बहुत अधिक है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। एथिलीन ऑक्साइड एक प्रकार का कीटनाशक है, जिसके सेवन से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।

Leave a comment