Haryana News: कुमारी शैलजा ने प्रदेश की जनता से की अपील, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा

Haryana News: कुमारी शैलजा ने प्रदेश की जनता से की अपील, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा

सिरसा:  हरियाणा के सिरसा में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा सिरसा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं से मिलने सिरसा पहुंची। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया। इस मौके पर कुमारी शैलजा ने केंद्र सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा। गौरतलब है कि कुमारी शैलजा सिरसा जिला के डबवाली, रानियां और ऐलनाबाद विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग भी की।

पूर्व केंद्रीय मंत्रीकुमारी शैलजा ने कहा कि पार्टी के आदेश के बाद वह सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए सिरसा पहुंची है। उन्होंने कहा कि सिरसा के लोगों ने उन्हें पहले भी प्यार और आशीर्वाद दिया है और अब फिर से वह सिरसा के लोगों का आशीर्वाद लेने पहुंची है। कुमारी शैलजा ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे हैं और यह कड़वी सच्चाई जो उनके सामने मुंह बाए खड़ी है वह उन्हें नजर नहीं आ रही है लेकिन लोग ही इस बात का एहसास  सरकार को जरूर करवाएंगे जो अंधी और बहरी हो चुकी है।

कुमारी शैलजा ने की जनता से अपील

कुमारी शैलजा ने कहा कि वह लोगों के बीच जाएगी और आज के हालातों को लोगों के सामने रखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट करने की अपील भी करेगी। बता दें कि  हरियाणा की सभी 10 सीटों पर 25 मई को मतदान किया जाएंगा।

Leave a comment