lok sabha election 2024: ‘आरक्षण को खत्म करने का तरीका निजीकरण, अग्निवीर है’ गुजरात में भाजपा पर बरसे राहुल गांधी

lok sabha election 2024: ‘आरक्षण को खत्म करने का तरीका निजीकरण, अग्निवीर है’ गुजरात में भाजपा पर बरसे राहुल गांधी

Rahul Gandhi in Gujarat:  गुजरात के पाटन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा किइनके(भाजपा) लोग कहते हैं कि हम आरक्षण खत्म कर देंगे। फिर बयान आते हैं हम आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं। आरक्षण का मतलब है देश में गरीबों, आदिवासियों, पिछड़ो की भागीदारी होगी। आरक्षण को खत्म करने का तरीका निजीकरण, अग्निवीर है।

राहुल गांधी ने कहा कि आज 2 हिंदुस्तान बन गए हैं। आपने राम मंदिर का उद्धाटन देखा, उसमें अमीर लोग तो दिखे। लेकिन एक भी गरीब, किसान, मजदूर नहीं दिखा। यहां तक कि हमारी राष्ट्रपति जो एक आदिवासी समाज से आती हैं, उन्हें वहां जाने तक नहीं दिया गया। हिंदुस्तान में 1% लोग 40% धन कंट्रोल करते हैं। ये देश की सच्चाई है। फिर नरेंद्र मोदी और BJP के लोग कहते हैं कि आरक्षण ख़त्म कर देंगे। आरक्षण का मतलब है- देश में पिछड़ों, गरीबों, दलितों, आदिवासियों की भागीदारी। वहीं निजीकरण और अग्निवीर जैसे काम आरक्षण को ख़त्म करने के तरीके हैं।

राहुल गांधी ने बताई कांग्रेस की गारंटी

युवा न्याय

1.⁠पहली नौकरी पक्की -  हर शिक्षित युवा को 1 लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप का अधिकार

2.⁠⁠भर्तीभरोसा- 30 लाख सरकारी नौकरियां, सभी खाली पोस्ट कैलेंडर के अनुसार भरेंगे

3.⁠⁠⁠पेपरलीकसेमुक्ति- पेपरलीकरोकनेकेलिएनएकानूनऔरनीतियां

4.⁠⁠⁠गिग-वर्करसुरक्षा- गिगवर्करकेलिए बेहतर काम-काजी नियम और संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा

5.⁠⁠⁠युवारोशनी- युवाओंकेलिए5,000 करोड़ रुपए का नया स्टार्टअप फंड

नारी न्याय

1.⁠⁠महालक्ष्मी- हरगरीबपरिवारकीएकमहिलाकोहरसाल1 लाख रुपए

2.⁠⁠आधीआबादी, पूरा हक - केंद्र सरकार की नई नौकरियों में 50% महिला आरक्षण

3.⁠⁠शक्तिकासम्मान- आशा, मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज़्यादा सैलरी, दोगुने सरकारी योगदान से

4.⁠⁠अधिकारमैत्री- महिलाओंकोकानूनीहक़औरसरकारीयोजनाओंकीजानकारीदेनेवाली एक अधिकार-सहेली, हर पंचायत में

5.⁠⁠सावित्रीबाईफुलेहॉस्टल- कामकाजीमहिलाओंकेलिएदोगुनेहॉस्टल

 

किसान न्याय

1.⁠⁠सहीदाम- MSP की कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन फॉर्मूले के साथ

2.⁠⁠कर्ज़मुक्ति- क़र्ज़माफ़ीप्लानप्रभावीढंगसेलागूकरनेकेलिए परमानेंट आयोग

3.⁠⁠बीमा भुगतान का सीधा ट्रांसफर - फसल नुकसान पर 30 दिन के अंदर सीधे खाते में पैसा ट्रांसफर

4.⁠⁠उचित आयात-निर्यात नीति - किसानों की सलाह से नई इंपोर्ट-एक्सपोर्ट पॉलिसी बनेगी

5.⁠GST-मुक्त खेती - किसानी के लिए जरूरी हर चीज से GST हटेगी

श्रमिक न्याय

1.⁠⁠श्रमकासम्मान- दैनिकमजदूरीकमसेकम400 रुपए, मनरेगा में भी लागू

2.⁠⁠सबकोस्वास्थ्यअधिकार- ₹25 लाख का हेल्थ-कवर: मुफ़्त इलाज़, अस्पताल, डॉक्टर, दवा, टेस्ट, सर्जरी

3.⁠⁠शहरीरोजगारगारंटी- शहरोंकेलिएभीमनरेगाजैसीनईयोजना

4.⁠⁠सामाजिकसुरक्षा- असंगठितमजदूरोंकेलिएजीवनऔरदुर्घटनाबीमा

5.⁠⁠सुरक्षितरोजगार- मुख्यसरकारीकार्योंमेंकांट्रैक्टसिस्टममजदूरीबंद

हिस्सेदारी न्याय

1.⁠⁠गिनती करो - सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति, हर वर्ग की गिनती

2.⁠⁠आरक्षण का हक - संवैधानिक संशोधन द्वारा 50% सीमा हटाकर SC/ST/OBC को आरक्षण का पूरा हक

3.⁠SC/ST सब प्लान की कानूनी गारंटी - जितनी SC/ST जनसंख्या, उतना बजट; यानी ज़्यादा हिस्सेदारी

4.⁠⁠जल-जंगल-ज़मीन का क़ानूनी हक़ - वन अधिकार क़ानून वाले पट्टों का 1 साल में फैसला

5.⁠⁠अपनीधरती, अपना राज - कांग्रेस उन बस्तियों को अनुसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित करेगी जहां आदिवासी सबसे बड़ा सामाजिक समूह हैं।

Leave a comment