श्रीजिता डे, दलजीत कौर या निमृत के रूमर्ड दोस्त, कौन लेगा बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री?

श्रीजिता डे, दलजीत कौर या निमृत के रूमर्ड दोस्त, कौन लेगा बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री?

नई दिल्ली: बिग बॉस 16 में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स पर इन दिनों दर्शकों की निगाहें टिकी हुई है। चर्चा है कि इस हफ्ते एक्टर गौतम विज शो से बाहर होने वाले है। शो से अब तक कई कंटेस्टेंट बाहर जा चुके है। ऐसे में चर्चा इस बात की हो रही है कि आखिर इस बार शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर कौन सा सेलिब्रिटी एंट्री लेने वाला है। मेकर्स शो को रोमांचक बनाने कि लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। इस बीच चर्चा है कि निर्माता शो में इस बार शो से बाहर हो चुके प्रतियोगियों के साथ-साथ कुछ नए लोगों को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर लाने की योजना बना रहे है।

बता दें कि मेकर्स का ओर से इस बात की पुष्टि अब तक नहीं कि गई है कि शो में कौन-कौन वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री होने वाली है। वहीं ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर सलमान खान इस वीकेंड का वार एपिसोड में वाइल्ड कार्ड एंट्री का ऐलान करते है तो घरवालों का कैसा रिएक्शन होने वाला है?  इसके अलावा फिलहाल वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर जिसका नाम सामने आ रहा है उनमें सबसे पहला नाम श्रीजिता डे का सामने आ रहा है। इसके साथ श्रीजिता डे बिग बॉस 16 हाउस से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट थी। हालांकि अब चर्चा है कि श्रीजिता घर में एक बार फिर एंट्री ले सकती है। इसके अलावा दूसरा नाम रिध्दिमा पंडित का सामने आ रहा है। रिध्दिमा पंडित बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा थी और अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फैंस को खुश करने में कामयाब रही थी।

वहीं चर्चा है कि निमृत कौर अहलुवालिया के रूमर्ड बॉयफ्रेंड और को-स्टार माहिर पांधी भी बिग बॉस 16 में बतैर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले है। वह छोटी सरदारनी और वेब सीरीज बेबाकी में नजर आ चुके है। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि बिग बॉस13 की कंटेस्टेंट और शालीन भनोट की पूर्व पत्नी दलजीत कौर भी बिग बॉस 16 हाउस में प्रवेश कर सकती है।

Leave a comment