FIR दर्ज होने के बाद भड़के सोनू निगम , इंस्टा पोस्ट कर बताया पूरा सच

FIR दर्ज होने  के बाद भड़के सोनू निगम , इंस्टा पोस्ट कर बताया पूरा सच

Sonu Nigam FIR: पॉपुलर सिंगर सोनू निगम एक बार फिर विवादो में घिर चुके हैं। इस बार कारण उनके गाने नही बल्कि कन्नड़ भाषा को लेकर उनका विवादित बयान हैं । दरअसल, हालही में सोनू निगम ने कन्नड़ समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी । उनके इस बयान को असंवेदनशील करार देते हुए कन्नड़ समर्थक संगठन ने उनके खिलाफ बेंगलुरु के अवलहल्ली में FIR दर्ज की थी । विवाद बढ़ने के बाद अब सिंगर ने अपनी चुप्पी तोड़ी  और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिये कॉन्सर्ट की शाम जो भी हुआ उसका पूरा सच बताया। 
 
बता दें कि, पूरे सोशल मीडिया पर सोनू निगम के बेंगलुरु कॉन्सर्ट का वीडियो छाया हुआ है । घटना 25-26 अप्रैल की शाम बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेकनो की हैं । कॉन्सर्ट के दौरान उनका एक फैन उनसे कन्नड़ भाषा में गाना गाने का मांग कर रहा था । शख्स सोनू निगम पर कन्नड़ गाना गाने का दबाव डाल रहा था, जिसके बाद सिंगर नाराज हो गए और कुछ ऐसा कह गए कि बवाल मच गया । उन्होंने कहा कि यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ है । उनके इस बयान से कुछ कन्नड़ समुदाय की भावना को आहात पहुंचा और उन्होंने सिंगर के खिलाफ FIR फाईल कर दी ।
 
सोनू निगम ने इंस्टा पर क्या कहा ?
 
सोनू निगम पर  कन्नड़ समाज के लोगों की भावनाओं को आहत करने का इल्जाम लगा है । सिंगर के मुताबिक, पहला गाना गाने के बाद ही ऑडियंस के बीच के 4-5 लड़के उन्हें कन्नड़ भाषा में गाना गाने के लिए धमकाने  लगे थे। उन्होंने  कहा कि हर शहर में ऐसे 4-5 लोग होते हैं, जिन्हें पहली ही बार में ये बताना जरूरी हो जाता है कि वो आपको बुली नहीं कर सकते, वरना ये लोग बवासीर बन जाते हैं । सोनू निगम ने कहा कि उनका मकसद किसी की भावना को आघात पहुंचाने का नहीं था । साथ ही उन्होंने ने कहा कि कन्नड़ के लोग बहुत अच्छे होते हैं और उन्हें गलत न समझा जाए।
 
क्या लिखा गया था FIR में ?
 
शिकायत में लिखा गया था, 'सोनू के बयान ने कन्नड़ समाज की भावनाएं को गहरी ठेस पहुंचाई है और कर्नाटक में विभिन्न भाषाई समुदायों के बीच नफरत भड़काई है । उनके इस बयान से हिंसा भड़कने की संभावना है। कॉन्सर्ट के दौरान एक स्टूडेंट ने सोनू निगम से कन्नड़ भाषा में गाना गाने को कहा था । इसके जवाब में सिंगर ने आपत्तिजनक बयान कहा कि 'कन्नड़, कन्नड़, कन्नड़, इसीलिए पहलगाम में वो हादसा हुआ है। उन्होंने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तरफ इशारा किया, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी । 

Leave a comment