महाराष्ट्र में मतदान से पहले पकड़ी गई 80 करोड़ की चांदी, वजन सुन पुलिस अधिकारी रह गए हैरान

महाराष्ट्र में मतदान से पहले पकड़ी गई 80 करोड़ की चांदी, वजन सुन पुलिस अधिकारी रह गए हैरान

80 Crore Silver Attached In Maharashtra:  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि पुलिस ने 90करोड़ की चांदी की खेप को पकड़ी है। पकड़ी गई चांदी का वजन 8476किलोग्राम बताया जा रहा है। वहीं, इतनी मात्रा में चांदी देख पुलिस अधिकारी हैरान रह गए। बता दें कि महाराष्ट्र में चुवाव के मद्देनजर कैश और अवैध संपत्ति लाने ले जाने पर निगरानी रखी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, मानखुर्द पुलिस ने वाशी चेक नाके के पास नाकाबंदी किए हुए थी। इस दौरान पुलिस टीम आने-जाने वाले वाहनों की चेंकिंग कर रही थी। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार यानी 15नवंबर की शाम एक संदिग्ध टेंपो वाशी चेक नाके के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान पुलिस ने रोक कर जांच की तो चांदी की खेप पकड़ी गई।

ड्राइवर हिरासत में

वहीं, चांदी जब्त होने के बाद पुलिस ने टेंपो के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले की जानकारी तुरंत आयकर विभाग और चुनाव आयोग को दी है। आयकर विभाग के अधिकारी अब चांदी के मालिक का पता लगाने की कौशिश कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि चांदी का कोई वैध दस्तावेज मौजूद है या नहीं। वहीं, शुरुआती जांच में पता चला है कि इस चांदी का उपयोग चुनाव में वोट हासिल करने के लिए किया जाना था।   

पुलिस ने दिया बयान 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरहल की अवैध संपत्ति की तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद इलाके में चर्चा तेच हो गई। स्थानीय लोगों ने चुनाव में पारदर्शिता की मांग की है। पुलिस ने कहा कि अगर चांदी के मालिक ने दस्तावेज पेश नहीं किए, तो इसे जब्त कर लिया जाएगा।   

Leave a comment