
नई दिल्ली: बिग बॉस 13 के बाद शहनाज गिल की किस्मत पूरी तरह पलट गई है। आज के समय में वह अपने फैंस की जान है और शहनाज गिल की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों तक इंतजार भी कर लेते है। दूसरी तरफ शहनाज भी अपने फैंस से मिलने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है। इन दिनों शहनाज दुबई में है। यहां पर अभिनेत्री ने अपने फैंस से मुलाकात की, लेकिन इसी बीच,शहनाज के बॉडीगार्ड ने अभिनेत्री के फैंस के साथ कुछ ऐसी हरकत कर दी,जिस वजह से शहनाज का गुस्सा अपने बॉडीगार्ड पर ही फूट पड़ा।
दरअसल, दुबई में शहनाज गिल को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए और इसी वजह से वहां भी अभिनेत्री को हर किसी ने घेर लिया। इस मौके का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि शहनाज को देखकर वहां हर कोई रुक गया और सबने शहनाज को घेर लिया। हर कोई अभिनेत्री के साथ एक तस्वीर लेना चाहता था और शहनाज भी अपने फैंस के साथ पूरी तरह घुलती मिलती दिखीं।
वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ की वजह से वहां पर थोड़ी धक्का मुक्की हो जाती है,जिस वजह से बॉडीगार्ड का गुस्सा फैंस पर उतर जाता है और फिर शहनाज खुद अपने बॉडीगार्ड को शांत करवाती दिखती है। हालांकि थोड़ी देर बाद फिर जब बॉडीगार्ड फैंस पर गुस्सा करते है तो शहनाज उन पर चिल्ला पड़ी है और बोलती है कि आपकी परेशानी क्या है? शहनाज की यह बात वहां मौजूद लोगों को खूब पसंद आती है और हर कोई उनके लिए तालियां बजाने लगता है। वहीं वीडियो के आखिर में शहनाज अपनी सिक्योरिटी टीम से यह भी कहती है कि ऐसा फिर रिपीट मत करना।
Leave a comment