
नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल अक्सर अपने क्यूट अंदाज के कारण चर्चा में बनी रहती है। बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। शहनाज गिल के चुलबुले अंदाज की वजह से भी उनकी फैंन फॉलोइंग किसी बड़े स्टार से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तुरंत वायरल हो जाती है। शहनाज गिल का एक और लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका चुलबुला अंदाज देखने को मिल रहा है।
इंवेट में अपना डायलॉग भूली शहनाज गिल
बता दें कि शहनाज गिल दुबई में एक इवेंट में हिस्सा लेने गई थी। इसी दौरान वह अपने फेमस डायलॉग टॉमी कुत्ता भूल गई है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनाज गिल अपना डायलॉग बोलना शुरू करती है। क्या करूं मैं मर जाऊं, मेरी कोई फीलिंग नहीं है.... त्वाडा कुत्ता, कुत्ता....साड्डा कुत्ता टॉमी। नहीं नहीं...साड्डा कुत्ता कुत्ता..., हां मैं भूल गई न क्योंकि जो मैंने बोलो वो लोगों ने रट लिया और मैं भूल गई हूं। क्योंकि अब मुझे कुछ नया करना है न।’ वीडिय़ो में शहनाज के साथ एंकर-होस्ट मनीष पाल और बॉलीवुड एक्टर गोविंदा भी नजर आ रहे है।
फैंस कर रहे है ये कमेंट
वहीं वायरल हो रहे वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे है और कमेंट्स भी कर रहे है। एक फैन ने कमेंट में लिखा कि शाड़निंग स्टार। वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा कि टू क्यूट शहनाज गिल किसी भी शो को चुरा सकती है। वह शाइन करने के लिए ही पैदा हुई हैं।” वहीं एक और फैन ने लिखा,” शी इज मेकिंग हिम प्राउड.” वहीं दूसरे फैन ने लिखा है,” अनफिल्टर्ड शहनाज इज द बेस्ट।”
Leave a comment