Share Market LIVE: शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी, सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड

Share Market LIVE: शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी, सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड

Share Market LIVE: शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी से रिकॉर्ड तोड़ तेजी है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। BSEसेंसेक्स पर 360.55 अंक यानी 0.55 फीसदी के उछाल के साथ 65,754.45 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह NSE Niftyपर 105.10 अंक यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 19,489.40 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। बाजार की तेजी में IT और मेटल स्टॉक्स सबसे आगे हैं।

निफ्टी के टॉप गेनर्स एंड लूजर्स

वहीं आज निफ्टी के टॉप गेनर की लिस्ट में हिंडाल्को, टीसीएस, इंफी, एचडीएफसी लाइफ, टेकएम, बजाज फिनसर्व, एलटीआईमाइंडट्री लिमिटेड, अल्ट्रा सीमेंट, विप्रो, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, ब्रिटानिया, एसबीआईएन, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, एलटी, सीआईपीएलए, कोटक बैंक रहे है।

साथ ही निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में पावर ग्रिड, कोल इंडिया, आयशर मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल, यूपीएल, मारुति, एशियन पेंट, बीपीसीएल, एनटीपीसी, सन फार्मा है।

इन कंपनियों के आज आएंगे तिमाही नतीजे

विप्रो, एंजल वन, फेडरल बैंक जैसी कंपनियां आज अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी। इससे पहले बुधवार को टीसीएस एवं एचसीएल टेक जैसी कंपनियों ने पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए थे।

Leave a comment