
नई दिल्ली: हरियाणावी डांसर सपना चौधरी आए दिन किसी-ना-किसी बात को लेकर सोशल मीडिया में छाई रहती है। इसी के साथ एक बार फिर सपना चर्चा का विषय बन गई है। वैसे भी आज के वक्त में सपना चौधरी कामयाबी का दूसरा पर्याय बन चुकी है। बीते कुछ सालों में सपना ने जो कामयाबी हासिल की है, उसके बारे में जितना लिखें वो कम है। वहीं जहां एक तरफ सपना का एक नया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर अदाकारा ने अपने नए गाने से धमाल मचा दिया है।
सपना चौधरी का डांस वीडियो
सपना चौधरी नए डांस वीडियो में रहे रंग के सूट-सलवार में जोरदार ठुमके लगाती दिख रही है। वीडियों में सपना की एनर्जी लाजावाब है। वह जिस तरह से कमर लचकाती दिखाई दे रही है, उन्हें देखकर किसी के भी सर्दी में पसीने छूट जाएं। सपना नए डांस वीडियो में हरियाणवी गाने नशीले मेरे नैन पर अपने देसी अंदाज में मटक रही है। सपना का देसी अंदाज और कॉन्फिडेंस ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
सपना चौधरी हैं सोशल मीडिया आइकन
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के धमाकेदार डांस मूव्स को इंटरनेट की दुनिया में खूब पसंद किया जाता है। बता दें सपना चौधरी (Sapna Choudhary Stage Show) के हर डांस शो में हजारों की भीड़ उमड़ती है। इंटरनेट पर उनके शोज की वीडियोज की खूब तारीफ होती है। सपना (Sapna Choudhary Bollywood Movies) ने हरियाणवी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी धमक दिखाई है। सपना चौधरी ने फिल्म 'वीरे की वेडिंग', 'नानू की जान' और 'दोस्ती के साइड एफेक्ट' जैसी फिल्मों में काम किया है।
Leave a comment