
केरल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रोफी के एक मुकाबले में गोवा के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाने का कारनामा कर डाला है।
उन्होंने डबल सेंचुरी के दौरान 129 गेंदों का सामना किया, जबकि 21 चौके और 10 छक्के लगाए। वह 212 रन बनाकर नाबाद लौटे। यह विजय हजारे ट्रोफी में किसी भी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उनकी और सचिन बेबी 127 की धमाकेदार पारियों की बदौलत ग्रुप-ए के मुकाबले में केरल ने गोवा के खिलाफ 50 ओवरों में 3 विकेट पर 377 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
उन्होंने 125 गेंदों में अपना दोहरा शतक जड़ा। संजू द्वारा बनाया गया यह स्कोर भारत के घरेलू क्रिकेट के किसी एक वनडे मैच में में सबसे बड़ा स्कोर है, जबकि ओवरऑल लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का यह चौथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
इससे पहले बीते साल उत्तराखंड के करणवीर कौशल ने सिक्किम के खिलाफ 202 रनों की पारी खेली थी। इस पारी से पहले सैमसन के नाम लिस्ट-ए क्रिकेट में भी शतक दर्ज नहीं था।
जहां सैमसन ने आक्रामक बैटिंग की तो दूसरी ओर सचिन बेबी संभलकर बैटिंग करते दिखे। सचिन ने 135 गेंदों का सामना किया और 127 रन बनाए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े। विपक्षी टीम के लिए लक्ष्य गर्ग और दर्शन मिसाल ने एक-एक विकेट झटका।
Leave a comment