"जाहिर सी बात है कि ये आपको...", लॉरेंस गैंग की धमकी से सदमे में सलमान की एक्स "भाभी"

Sohail Khan Ex-WIFE Statement: लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद सलमान खान की चिंताएं बढ़ गई है। लॉरेंस की धमकी से खान परिवार के सदस्य भी सहमे हुए हैं। अब सलमान खान के भाई सोहल खान की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह ने इस मामले पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जाहिर सी बात है, अगर कोई धमकी देगा तो परेशानी होगी। साथ ही कहा कि मुझे अपने बच्चों की चिंता सताने लगी है

सीमा सजदेह को बच्चे की फ्रिक   

सीमा सजदेह ने आगे कहा कि लॉरेंस की धमकियों से उनके घर पर डर का माहौल है। उन्होंने कहा कि शुरू से सलमान के साथ मेरा और मेरे बच्चों का रिश्ता अच्छा रहा है। सीमा ने कहा कि, भले ही उनका सोहेल से तलाक हो चुका है लेकिन, वह आज भी एक दूसरे की उतनी ही चिंता करते हैं। सीमा ने कहा कि जब धमकियों दी जा रही थीं, तो मैं निश्चित रूप से अपने बच्चों के लिए चिंतित थीं। उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरें परेशान करती है क्योंकि, मैं खान परिवार की चिंता अभी भी करती हूं।

सोहेल और सीमा हो चुके हैं अलग  

बता दें कि, सीमा सजदेह और सोहेल खान ने 1998 में परिवार की रजामंदी के बिना भाग कर शादी की थी। 24 साल तक शादीशुदा जिंदगी जीने के बाद दोनों ने अलग होने का निर्णय किया था। दोनों का 2022 में तलाक हो गया था। तलाक होने के बाद सीमा ने कहा था कि " आपसी झगड़े के कारण तालक हुआ है।  सीमा के मुताबिक, कुछ बात को लेकर सोहेल से रोज लड़ाई होती थी। जिसके बाद सीमा ने सोहेल से अलग-होने का निर्णय किया था। बता दें कि, सीमा और सोहेल के दो बेटे निर्वान और योहान हैं। गौरतलब है कि, सीमा सजदेह इस वक्त बॉलीवुड वाइव्स वर्सेज फैब्यूलस लाइव्स के स्टेज पर नजर आ रही हैं। जहां वो रोज-रोज अपने परिवार को लेकर नए-नए खुलासे कर रही हैं।  

Leave a comment