
Sadhvi Prachi on lLawrence Bishnoi: यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार को पहुंचीं हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने लॉरेंस बिश्नोई पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान को दी गई धमकी पर बोलते हुए कहा की बिश्नोई असली गांधीवादी है। बिश्नोई तो गाँधी का असली काम कर रहा है।
हरिद्वार से यूपी के मुजफ्फरनगर पहुंची हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने ह्रदय स्थल शिव चौक पर पहुंचकर पहले शिव मूर्ति पर पूजा-अर्चना की। जिसके बाद उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के विवाद पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सलमान खान ने कितनी लड़कियों का जीवन बर्बाद किया है और आज उसे खतरा महसूस हो रहा है।
लॉरेंस बिश्नोई पर क्या बोली साध्वी प्राची?
लॉरेंस बिश्नोई पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं किसी अपराधी का समर्थन नहीं कर रही हूं। लेकिन बिश्नोई एक गांधीवादी है। बिश्नोई बड़ा मासूम सा बच्चा है। मैंने तो मीडिया में देखा है, इसलिए मैं ये कह सकती हूं कि बिश्नोई एक असली गांधीवादी है। यह असली भाईचारा निभा रहा है। क्योंकि गाँधी जी भी प्रकृति की पूजा करते थे। बिश्नोई समाज भी प्रकृति की पूजा करता है। जीवों की पूजा करता है। गाँधी जी भी जीव-जानवरों से प्रेम करते थे।'
बुढाना कोतवाली क्षेत्र में उपद्रव
यूपी के मुजफ्फरनगर पहुंची साध्वी प्राची ने 19 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र में हुए उपद्रव पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर जनपद दहलने से बाल-बाल बच गया। मुजफ्फरनगर को दहलाने के लिए कुछ लोग साजिश कर रहे हैं। वहीं, पश्चिम उत्तर प्रदेश बारूद की ढेर पर बैठा है। इसलिए सरकार इसका संज्ञान लेते हुए खुफिया विभाग को लगाकर इसमें कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।
Leave a comment