झारखंड चुनाव के बीच आईटी की रेड, CM हेमंत सोरेन के निजी सचिव के घर मारा छापा

झारखंड चुनाव के बीच आईटी की रेड, CM हेमंत सोरेन के निजी सचिव के घर मारा छापा

Jharkhand News:झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान आयकर विभाग हेमंत सोरेन के पर्सनल असिस्टेंट के घर पर सघन तलाशी की और कई दस्तावेजों की जांच की।  

आयकर विभाग की टीम हेमंत सोरेने के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर पहुंचकर सर्च कर रही है। साथ ही आयकर विभाग की टीम ने सुनील श्रीवास्तव के करीबियों के ठिकानों पर भी दबिश दी है। बताया जा रहा है कि रांची और जमशेदपुर के कई इलाकों में आईटी की टीमें छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, टैक्स में गड़बड़ी को लेकर आयकर विभाग ने ये छापेमारी की है। आईटी को जानकारी मिली थी सुनील श्रीवास्तव ने टैक्स में कुछ गड़बड़ी की है। इसके बाद विभाग ने ये कार्रवाई की है।

पहले भी कई कई थी छापेमारी

इससे पहले आयकर विभाग ने 26 अक्टूबर को छापेमारी की थी। आयकर विभाग ने विधानसभा चुनाव के दौरान हवाला के माध्यम से पैसे के लेन-देन की सूचना के आधार पर झारखंड के कई जिलों में छापेमारी थी। आयकर विभाग ने इस दौरान करीब 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश से संबंधित दस्तावेज़ जब्त किए थे।

मंत्री मिथिलेश ठाकुर और उनके संबंधियों के घर ईडी की छापेमारी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि यह अप्रत्याशित नहीं है। हमारे विपक्ष के साथी को चुनाव के वक्त ये सब फिर से नजर आने लगा है। यह कार्रवाई उनके इशारे पर की गई है।

Leave a comment