'संतों के पास जाकर नाचता...', स्वामी रामभद्राचार्य ने बताई अभिनव अरोड़ा को मंच से नीचे उतारने की वजह

'संतों के पास जाकर नाचता...', स्वामी रामभद्राचार्य ने बताई अभिनव अरोड़ा को मंच से नीचे उतारने की वजह

Swami Rambhadracharya and Abhinav Arora: इन दिनों बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा और स्वामी रामभद्राचार्य चर्चा का विषय बने हुए है। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अभिनव मंच पर पूरे भक्ति-भाव से राम नाम का जयकारा लगा रहे थे। लेकिन तभी स्वामी रामभद्राचार्य ने उन्हें टोकते हुए मंच से नीचे उतरने को कहा। जिसके बाद अब स्वामी रामभद्राचार्य की प्रतिक्रिया सामने आई है।

उन्होंने कहा कि 'अभिनव का स्वभाव ऐसा है कि वह संतों के पास जाकर हरकत करता है, चंचलता करता है, नाचता-कूदता है। मेरी कथा गंभीर विषय पर चल रही थी इसलिए उसे मंच से उतार दिया गया. क्योंकि, मेरी एक मर्यादा है.  लेकिन उससे कोई द्वेष नहीं है।'

वायरल हुआ अभिनव का वीडियो

दरअसल, हाल ही में अभिनव अरोड़ा जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की एक धार्मिक सभा में मौजूद थे। अभिनव मंच पर पूरे मन से राम नाम का जयकारा लगा रहे थे। लेकिन तभी स्वामी रामभद्राचार्य ने उन्हें टोकते हुए कहा कि 'नीचे उतारिए इनको मेरी भी मर्यादा है।' जिसके बाद से उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो पर क्या बोले रामभद्राचार्य?

हाल ही में, स्वामी रामभद्राचार्ययूपी के सुल्तानपुर के महावीरन धाम में विजेथुआ महोत्सव में राम कथा करने पहुंचे पहुंचे है। इस बीच, उनसे वायरल वीडियो पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे अभिनव अरोड़ा से कोई द्वेष नहीं है। चूंकि, मेरी कुछ मर्यादा है और उस वक्त मेरी कथा गंभीर विषय पर चल रही थी। इसलिए उसे मंच से उतरने के लिए कहा गया। 

अभिनव अरोड़ा ने क्या कहा?

वीडियो वायरल होते ही अभिनव अरोड़ा का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 'इसे बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है? किसी ने ये क्यों नहीं बताया कि इसके बाद रामभद्राचार्य जी ने उन्हें अपने कक्ष में बुलाकर आशीर्वाद भी दिया।'

कौन है अभिनव अरोड़ा? 

10 साल के बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा के खूब वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसे में कोई उन्हें फ्रॉड कहता है तो कोई कहता है माता-पिता ने फर्जी बाबा बनाया है। लेकिन कई लोग इस छोटे से बच्चे को संत मानते है।

Leave a comment