
नई दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई के साथ चल रहे विवाद के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने सलमान खान को एक सलाह दी है। उन्होंने सलमान खान को मांफी मांगने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि गलतियां तो हम सभी से होती रहती हैं अगर एक सॉरी बोलने से विवाद थम सकता है तो इससे बेहतर क्या हो सकता है।
किसान नेता राकेत टिकैत ने जिंदगी में गलती सलती तो होती रहती है, अगर वह माफी मांग माग ले तो सही है। अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो यह विवाद चलता रहेगा। इसमें पता नहीं कौन-कौन लपेटे में आएगा और विवाद निपट जाए तभी ठीक है। साध्वी प्राची द्वारा लॉरेंस बिश्नोई की गांधी से तुलना करने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि सबकी अपनी-अपनी सोच है और वह भी विवाद की जड़ है जिसने ये कहा है। राकेश टिकैत ने कहा कि बिश्नोई समाज एक बड़ा समाज है, वह पर्यावरण और जीव की रक्षा करता है। सलमान खान के खिलाफ हिरण मारने का केस है, बिश्नोई समाज का कहना है कि वह हमारे मंदिर में जाक माफी मांग ले तो विवाद निपट जाएगा।
लॉरेंस बिश्नोई और सलमान की TRP बढ़ रही है- बृजभूषण शरण सिंह
इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच विवाद को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने भी बड़ा दिया था। उन्होंने कहा था कि दोनों की जुगलबंदी टीआरपी के खेल में शामिल है। इस विवाद से दोनों को फायदा भी हो रहा है. टीआरपी बढ़ाने के लिए यह दोनों मिलकर आपस में काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सलमान खान की भी टीआरपी बढ़ रही है और लॉरेंस बिश्नोई की भी टीआरपी बढ़ रही है।
Leave a comment