
Brahmin CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बड़ा खुलासा किया हैं। दरअसल, राजधानी जयपुर में श्रीराम कथा का आयोजन किया गया था। जिसका नेतृत्व भारत के प्रसिद्ध संत गुरु रामभद्राचार्य कर रहे हैं। ये कथा जयपुर के बालाजी गौशाला संस्थान, सालासर के सानिध्य में विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित किया गया था। वहीं, राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा भी संत गुरु का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
कथा के दौरान रामभद्राचार्य ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हीं के सुझाव पर राजस्थान में ब्राह्मण मुख्यमंत्री बनाया गया है।
रामभद्राचार्य ने किया खुलासा
जयपुर में रामकथा के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा के सामने रामभद्राचार्य ने ये दावा किया कि उन्हीं के कहने पर राजस्थान में ब्राह्मण मुख्यमंत्री बनाया गया हैं। बता दें, सीएम गुरुवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में चल रही रामकथा में सीएम गुरुवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में चल रही रामकथा में संत गुरु रामभद्राचार्य से मिलने पहुंचे थे। जहां उन्होंने संत गुरु का आशीर्वाद भी लिया।
संत गुरु ने सीएम भजनलाल शर्मा से कहा 'मैं आपके शपथ ग्रहण समारोह में भी आया था। जब इस बात की चर्चा चल रही थी कि राजस्थान की बागडोर किसे दी जाए। तो मैंने उन्हें संकेत दिया था कि इस बार ब्राह्मण को मौका दिया जाए। लोगों ने कहा कि वसुंधरा नाराज होंगी। तब मैंने कहा कि उनके ही मुख से कहलवा दिया जाए।'
सीएम भजनलाल शर्मा ने कही ये बात
वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा ने संत गुरु की सराहना करते हुए कहा 'उनका पूरा जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित है। खास बात ये है कि अयोध्या के राम मंदिर निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसलिए उनका सान्निध्य प्राप्त करना मेरे और प्रदेशवासियों के लिए सौभाग्य की बात है।'
Leave a comment