PTI Teacher Meeting: बर्खास्त PTI अध्यापकों की राज्य स्तरीय जनसभा आयोजित, धारा 144 की उड़ाई धज्जियां

PTI Teacher Meeting: बर्खास्त PTI अध्यापकों की राज्य स्तरीय जनसभा आयोजित, धारा 144 की उड़ाई धज्जियां

जींद: हरियाणा में बर्खास्त PTI अध्यापकों का हल्लाबोल जारी है. PTI अध्यापकों ने जींद में राज्यस्तरीय जनसभा आयोजित की. जिसमें करीब तीन हजार से ज्यादा लोग पहुंचे. जिले में लगाई गई धारा 144 की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. बता दें कि इस राज्यस्तरीय जनसभा के चलते रोहतक रोड़ पर करीब 5 किलोमीटर से ज्यादा लम्बा जाम लग गया. यह जनसभा जींद की नई अनाज मंडी में आयोजित की जा रही है.

बता दें कि इस दौरान व्यवस्था संभालने में जिला प्रशासन पूरी तरह फेल साबित हुआ क्योंकि, जनसभा करने की प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी. जनसभा में 50 से ज्यादा लोग इकट्ठा होने की भी इजाजत नही थी. बावजूद इसके जनसभा में करीब 3 हजार से ज्यादा लोग इकट्ठा हुए. इस जनसभा में सर्वजातीय खापों ने हिस्सा लिया है. अव्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

आपको बता दे कि कल पीटीआई प्रतिनिधित्व ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि हर हाल में यह जनसभा की जाएगी. उसके बाद भी प्रशासन नहीं चेता है. सुप्रीम कोर्ट द्वरा हटाये गए 1983 PTI की बहाली को लेकर यह जनसभा की जा रही है. बीते एक महीने से पूरे प्रदेश में अध्यापकों ने जोरदार प्रदर्शन भी किया है. प्रदेश के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन करते हुए बहाली की मांग की है.

 

Leave a comment