'उम्मीद है हमें भी मोदी जैसा नेता मिलेगा’...पाकिस्तान का अरबपति हुआ मोदी का मुरीद

'उम्मीद है हमें भी मोदी जैसा नेता मिलेगा’...पाकिस्तान का अरबपति हुआ मोदी का मुरीद

Sajid Tarar Praises PM Modi: पाकिस्तान के एक प्रमुख अमेरिकी बिजनेसमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता में लौटेंगे। बाल्टीमोर निवासी बिजनेसमैन साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भार के लिए बल्कि पूरे दक्षिण एशिया और दुनिया के लिए अच्छे हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहां है कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

बता दें कि तरार ने आगे कहा कि मोदी एक शानदार नेता हैं। वह ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि मोदी जी पाकिस्तान के साथ संवाद और व्यापार शुरू करेंगे। साथ ही, एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भारत के लिए भी शांतिपूर्ण पाकिस्तान अच्छा होगा। गौरतलब है कि तरार ने ये मानते हुए कहा यह चमत्कार से कम नहीं है कि भारत में 97 करोड़ लोग अपने मताधइकार का प्रयोग कर रहे हैं। भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है। मैं वहां मोदी जी की लोकप्रियता देख रहा हूं और 2024 में भारत का शानदार उदय होते देख रहा हूं। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीखेंगे।

पाकिस्तान के पंजाब में हुआ था साजिद का जन्म

गौरतलब है कि साजिद तरार का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन में हुआ था। साजिद 1990 के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए और अमेरिकी नागरिक बन गए थे। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ बाल्टीमोर स्कूल ऑफ लॉ से एलएलएम की है। वह शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं। इसके अलावा वो नॉन-प्रॉफिट प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन सेंटर फॉर सोशल चेंज के सीईओ भी हैं। साजिद तरार एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, एनालिस्ट और साउथ एशिया मामलों में विशेषज्ञता वाले एक टिप्पणीकार भी हैं।

Leave a comment