दो दिवसीय कुवैत दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, पहली बार इस देश का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री

दो दिवसीय कुवैत दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, पहली बार इस देश का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री

PM Modi Kuwait Tour: पीएम मोदी एक बार फिर विदेश दौरे पर जाने वाले हैं। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर कुवैत जाएंगे। यह दौरा दो दिनों का होगा। पीएम मोदी 21-22 दिसंबर को कुवैत जाएंगे। सबसे बड़ी बात 43 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री का कुवैत दौरा होगा। इससे पहले साल 1981 में भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत गए थे।  

बता दें कि साल 1961 में भारत और कुवैत के बीच राजनयिक संबंध बने थे। जिसके बाद से दोनों देशों के संबंध अच्छे होते गए। गौरतलब है कि कुवैत मे बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग रहते थे। कुवैत खाड़ी सहयोग परिषद यानी जीसीसी का एकमात्र देश है, जहां पीएम मोदी अभी तक नहीं गए हैं। कुवैत जीसीसी का अध्यक्ष भी है। वहीं, जीसीसी में फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सऊदी अरब, ओमान और कतर भी शामिल है।      

2022 में स्थगित हुआ था दौरा  

इससे पहले पीएम मोदी 2022 में कुवैत जाने वाले थे लेकिन कोविड महामारी के कारण दौरा स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, सितंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त महासभा के 79वें सत्र के दौरान कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख खालिद अल-हमद अल मुबारक अल-सबाह से मुलाकात की थी। यहां उन्होंने फार्मा, खाद्य, प्रसंस्करण, प्रौद्योगिकी , ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई थी।  

कुवैत ने की थी जीसीसी की मेजबानी 

कुवैत  ने 1 दिसंबर को 6 सदस्यीय जीसीसी देशों के शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी। जिसमें उसने तत्काल युद्ध रोकने का आह्वान किया था। साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय से निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित किया था। साथ ही कुवैत ने भारतीय समुदाय का धन्यवाद किया था। कुवैत में लगभग 10 लाख भारतीय रहते हैं।                 

Leave a comment