PM Modi Gift To Manipur: मणिपुर को पीएम मोदी की सौगात, हर घर जल मिशन के तहत वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला

PM Modi Gift To Manipur: मणिपुर को पीएम मोदी की सौगात, हर घर जल मिशन के तहत वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला

नई दिल्ली: गुरूवार को पीएम मोदी ने मणिपुर को एक सौगात दी. पीएम मोदी ने हर घर जल मिशन के तहत वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार देश के हर सपने को पूरा करने के लिए तत्पर है. इस दौरान पीएम मोदी ने संबोधित किया और कहा कि कोरोना समय में देश नहीं झुका है, नहीं रूका है और देश थका भी नहीं है. कोरोना की चुनौती ने डटकर सामना किया है. इस समय भी देश सभी तरह की चुनौतियों के लिए तैयार है. पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन आते ही सब ठीक हो जाएगा, तब कर देश डटकर सामना कर रहा है. पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट को रक्षा बंधन के मौके पर बहनों के लिए तोहफा बताया, कहा केन्द्र सरकार पूरे देश का समान विकास करने में लगी है.

अपने संबोधन में पीएम का कहना है कि नॉर्थ ईस्ट के लोगों को लोकल पर गर्व होता है, जब मैं वहां का गमछा पहनता हूं तो लोगों को गर्व होता है. बंबू के क्षेत्र में भी नॉर्थ ईस्ट को लाभ होगा, जो राज्य एक्टिव होगा उसे काफी फायदा होने वाला है. केंद्र की ओर से राज्य सरकार को लगातार मदद की जा रही है. राज्य सरकार कोरोना से निपटने में लगी हुई है. पीएम ने कहा कि राज्य में करीब 25लाख लोगों को मुफ्त अनाज मिला है, डेढ़ लाख से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर मिला है. पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा रोज एक लाख पानी के कनेक्शन दिए जा रहे हैं. देश के हर घर में पानी पहुंचाया जाएगा. बाढ़ प्रभावित राज्यों में भी केन्द्र सरकार लगातार मदद पहुंचा रही है. पीएम ने कहा कि यह प्रोजेक्ट सिर्फ प्यास नहीं बुझाएगा बल्कि, नौजवानों को रोजगार के साथ-साथ स्वास्थ्य भी देगा.

 

Leave a comment