तमिलनाडु में पीएम मोदी ने 33वें ‘दीक्षांत समारोह' को किया संबोधित, 11 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को दी मंजूरी

तमिलनाडु में पीएम मोदी ने 33वें ‘दीक्षांत समारोह' को किया संबोधित, 11 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को दी मंजूरी

  तमिलनाडु- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमिलनाडु के डॉ. एम.जी.आर. चिकित्सा विश्वविद्यालय में 11 बजे  33वें 'दीक्षांत समारोह'को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि  आज 21,000 से ज़्यादा उम्मीदवारों को डिग्री और डिप्लोमा मिल रहा है, इनमें से 70% महिलाएं हैं. उन्होने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाओं को नेतृत्व करते देखना बहुत ही  गर्व और खुशी की बात है.

पीएम मोदी ने  आगे कहा कि पोस्ट ग्रेजुएशन की सीटों की संख्या 24,000 बढ़ाई गई है. इसमें 2014 की तुलना में 80% की बढ़ोतरी हुई है. 2014 में देश में सिर्फ छह एम्स थे. उन्होने कहा कि पिछले छह वर्षों में  हमने देश भर में 15 और एम्स को मंजूरी दी है.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे सरकार ने तमिलनाडु में 11 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की मंजूरी दे दी  गई है. आगे उन्होने कहा कि ये कॉलेज उन जिलों में स्थापित किए जाएंगे, जहां वर्तमान में मेडिकल कॉलेज नहीं है. इनमें से प्रत्येक कॉलेज के लिए, भारत सरकार 2,000 करोड़ रुपये देगी.पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में डॉक्टर सबसे सम्मानित पेशेवरों में से है.महामारी के बाद यह सम्मान और भी अधिक बढ़ गया है. क्योंकि लोग आपके पेशे की गंभीरता को अच्छे से जानते हैं.

Leave a comment