Weather Forecast: दिल्ली में प्रदूषण से लोग बेहाल, बिहार-यूपी में दिखने लगा कोहरे का कहर

Weather Forecast: दिल्ली में प्रदूषण से लोग बेहाल, बिहार-यूपी में दिखने लगा कोहरे का कहर

Weather Report: नवंबर महीने के शुरु होते ही मौसम में ठंडापन महसूस होने लगा है। मैदानी इलाकों में 1 से 2 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले हफ्ते से ठंड बढ़ सकती है। इसके साथ ही दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की सुबह आनंद विहार में AQI 432 पार दर्ज की गई है। जो दिवाली के अगले सुबह से भी अधिक है। दिल्ली-एनसीआर में गहरा कोहरा देखने को मिला है। हालांकि, IMD ने तमिलनाडु और केरल में बारिश होने की संभावना जताई है।  

बिहार में बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्वी पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने कोहरे का दौर शुरु हो चुका है। लोगों को सुबह और शाम में ठंडापन भी महसूस हो रहा है। IMDने अलर्ट जारी करके बच्चों और बुजुर्गों को अधिक सतर्क रहने की सलाह दी है। अन्यथा लापरवाही से ठंड वाली डायरिया से लेकर कई प्रकार की बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें, बिहार में अधिकतम तापमान 2 से 6.5 डिग्री और न्यूनतम 2 से 4 डिग्री ज्यादा है।

हालांकि, दिल्ली में प्रदूषण का लेवल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसके साथ ही अब दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने भी दस्तक दे दी है। यानी यहां रह रहे लोगों को कंबल के साथ मास्क की भी जरुरत पड़ने वाली है। दिल्ली एनसीआर में रविवार को न्यूनतम तापमान 14.5 दर्ज किया गया था। आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर तापमान तेजी से गिरते दिखाई देगी।

दक्षिण में बारिश के आसार

जहां एक और उत्तर के राज्यों में ठंड बढ़ रही है तो वहीं दक्षिण के राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। रविवार को केरल और तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। जिसके बाद मौसम विभाग को ऑरेंज अलर्ट जारी करना पड़ा। साथ ही मौसम विभाग ने सोमवार को भी दक्षिणी कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बता दें, तमिलनाडु के दो स्टेशन पर 160 से 140 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं, केरल में 100 से 120 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Leave a comment