PCS Pre Exam Date: पीसीएस प्रिलिम्स की परीक्षा तिथी बदली गई, UPPSC ने किया ऐलान

PCS Pre Exam Date: पीसीएस प्रिलिम्स की परीक्षा तिथी बदली गई, UPPSC ने किया ऐलान

PCS Pre Exam Date 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 22 दिसंबर को होगी। सुबह 9.30 से 11.30 और दोपहर 2.30 से 4.30 की पाली की होगी। बता दें कि इससे पहले आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा सात या आठ दिसंबर को प्रस्तावित की थी। 
 
आयोग ने नॉर्मलाइजेशन लागू कर दिया था। वहीं, छात्र ने दो दिवसीय परीक्षा और नार्मलाइजेशन का विरोध करते हुए एक दिन में परीक्षा एक शिफ्ट में आयोजित करने की मांग की थी। इसके लिए छात्रों ने उग्र होकर प्रदर्शन किया था।  वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों की बात को मानते हुए परीक्षा को एक दिन में आयोजित कराने का निर्णय किया है। इसके लिए आयोग ने 22 दिसंबर की तारीख तय कर दी है।   
 
दो चरणों में होगी परीक्षा  
 
अब पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक दो पालियों में होगी। आयोग के इस निर्णय से प्रतियोगी छात्रों को अब एक ही दिन में परीक्षा देनी होगी। जिससे उनकी यात्रा और समय की समस्या को हल किया जा सकेगा। बता दें कि,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतियोगी छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आयोग को इस संबंध में उचित कदम उठाने के आदेश दिए थे। सीएम योगी के आदेश बाद आयोग ने छात्रों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है।       
 
पांचवें दिन भी आंदोलन जारी   
 
दूसरी तरफ आरओ और एआरओ परीक्षा एक दिन में कराने की मांग को लेकर छात्र आयोग के बाहर पांचवें दिन भी प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, छात्रों की संख्या कम होने के कारण सड़क की एल लेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है। प्रतियोगी छात्र डटे हुए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अब सोमवार को खुलेगा        

Leave a comment